जींद | हरियाणा के सभी महाविद्यालयों में दाखिले के लिए एक सप्ताह का समय और दिया गया है. स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आवेदन करने का आज आखिरी दिन था लेकिन अब शिक्षा विभाग ने इसे 7 जुलाई तक बढ़ा दिया है. साइट पर लोड अधिक होने के कारण साइट बार- बार क्रैश हो रही थी. जिसके कारण उच्च शिक्षा विभाग ने इसे बढ़ाने का फैसला किया.
कॉलेजों में इतने हो चुके आवेदन
हरियाणा के 345 सरकारी और गैर सरकारी कॉलेजों में दाखिले के लिए अब तक 1 लाख 4 हजार 320 विद्यार्थियों का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन हो चुका है. इनमें से 81 हजार 496 विद्यार्थियों के आवेदन पूर्ण हो चुके हैं और 66 हजार 433 विद्यार्थियों के आवेदन महाविद्यालयों की समिति द्वारा सत्यापित किये जा चुके हैं. सत्यापन के दौरान 4807 छात्रों के आवेदन पर आपत्ति आयी है.
44889 युवतियां कर चुकी हैं आवेदन
अब तक 44 हजार 889 युवतियों ने आवेदन किया है. कुल आवेदनों में से सामान्य श्रेणी में 40912, बीसी श्रेणी में 28188, एससी श्रेणी में 21009, ईडब्ल्यूएस में 4434 और अन्य श्रेणियों में 188 आवेदन प्राप्त हुए हैं. सबसे ज्यादा आवेदन बीए संकाय में प्रवेश के लिए आए हैं. संकाय में 52411 विद्यार्थियों के आवेदन प्राप्त हुए हैं.
प्रदेश के टॉप- 10 कॉलेज
- रोहतक के एनआरएस जीसी कॉलेज में 7,954 आवेदनग
- वर्नमेंट कॉलेज ऑफ ऑर्केस्ट्रा में 6,636 आवेदन
- हरियाणा के गुरुग्राम के डीजीसी कॉलेज में 5,953 आवेदन आए
- राजकीय महाविद्यालय, सेक्टर 9, गुरुग्राम में 5,607 आवेदन
- राजकीय महाविद्यालय फरीदाबाद में 5,477 आवेदन
- दयानंद कॉलेज हिसार में 4,900 आवेदन
- राजकीय महाविद्यालय करनाल में 4,341 आवेदन
- AI जाट HM कॉलेज रोहतक में 4,285 आवेदन
- गवर्नमेंट कॉलेज, सेक्टर 14, गुरुग्राम में 3,956 आवेदन
- राजकीय महिला महाविद्यालय रोहतक में 3,918 आवेदन