चंडीगढ़ | हरियाणा लोक सेवा आयोग (HPSC) की तरफ से कुछ समय पहले ही विभिन्न विषयों में PGT अध्यापकों के लिए भर्तियां निकाली गई थी. इस भर्ती के जरिये भौतिकी, रसायन विज्ञान, अर्थशास्त्र, जीव विज्ञान, हिंदी, अंग्रेजी, वाणिज्य, इतिहास और गणित में पीजीटी शिक्षकों की नियुक्ति होनी है. अभ्यर्थियों के लिए Admit Card जारी कर दिए गए है. पहले यह परीक्षाएं 16 और 17 दिसंबर को आयोजित की जानी थी मगर अब इस परीक्षा का रिवाइज्ड शेड्यूल जारी किया गया है.
30 और 31 दिसंबर को होगी परीक्षा
आपको बता दें कि भौतिकी, रसायन विज्ञान, अर्थशास्त्र, जीवविज्ञान, हिंदी, अंग्रेजी और वाणिज्य विषयों की परीक्षा 30 दिसंबर को आयोजित की जाएगी. वहीं, इतिहास और गणित की परीक्षा 31 दिसंबर को आयोजित की जाएगी. हरियाणा पीजीटी परीक्षा 2 सत्र में आयोजित होगी. पहले सत्र की परीक्षा सुबह 8 बजकर 30 मिनट से दोपहर 11 बजकर 30 मिनट तक होगी. दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 2 बजकर 30 मिनट से शाम 5 बजकर 30 मिनट तक होगी.
जारी हुए परीक्षा के एडमिट कार्ड
फिलहाल, इन परीक्षाओं से संबंधित एक बड़ी अपडेट सामने आ रही है. सभी अभ्यर्थियों को बता दें की परीक्षा के लिए एचपीएससी की तरफ से एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए है. सभी उम्मीदवार हरियाणा लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट hpsc.gov.in पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.
इस प्रकार डाउनलोड करें अपना एडमिट कार्ड
- अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट hpsc.gov.in पर जाना होगा.
- इसके बाद, होमपेज पर पीजीटी एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करना होगा.
- सारी जानकारी भरकर आपको लॉगिन करना होगा.
- लॉगिन करते ही स्क्रीन पर आपका एडमिट कार्ड प्रदर्शित हो जाएगा.
- आप इसे चेक तथा डाउनलोड कर सकते हैं.
- आप इसका प्रिंटआउट भी निकाल सकते है.