चंडीगढ़ | हरियाणा, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, जम्मू- कश्मीर और चंडीगढ़ में रहने वाले लोगों के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है. चंडीगढ़ के सेक्टर- 16 स्थित गवर्नमेंट मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल (GMCH) में एक नया एडवांस पीडियाट्रिक सेंटर शुरू हो गया है, जहां नवजात शिशु से लेकर 12 साल तक के बच्चों को बेहतर इलाज की सुविधा मिलेगी. पहले इस तरह का एडवांस सेंटर केवल चंडीगढ़ पीजीआई में ही था.
32 बेड की सुविधा
इस एडवांस पीडियाट्रिक सेंटर में बच्चों के इलाज के लिए 32 बेड का इंसेंटिव केयर यूनिट (ICU) बनाया गया है. इसमें 4 बेड पर वेंटिलेटर सुविधा, 8 बेड हाई डिपेंडेंसी यूनिट और 20 आक्सीजन बेडों की सुविधा उपलब्ध होगी. टेस्टिंग की जरूरत को देखते हुए इसके भीतर ही सेंपल कलेक्शन सेंटर स्थापित किया गया है, जहां बच्चों के सैंपल भी एकत्रित होंगे. इस सेंटर में सीधे तौर पर बीमार बच्चों को भर्ती किया जाएगा.
सबसे ज्यादा डिलीवरी वाला अस्पताल
बता दें कि सेक्टर- 16 स्थित इस सेंटर में सबसे ज्यादा डिलीवरी होती है. आंकड़ों के मुताबिक, यहां हर महीने 3 हजार डिलीवरी होती है जोकि पीजीआई और सेक्टर- 32 मेडिकल कॉलेज से भी ज्यादा है. इसको देखते हुए यहां पर एडवांस बाल चिकित्सा सेंटर की काफी समय से जरूरत थी. इसके शुरू होने से अब गंभीर हालत में पैदा होने वाले बच्चों को चंडीगढ़ पीजीआई रेफर करने की आवश्यकता नहीं होगी.
जच्चा- बच्चा रहेंगे एक साथ
इस एडवांस पीडियाट्रिक सेंटर में जच्चा की सुविधा को देखते हुए अलग से कमरें बनाएं गए हैं, जहां वे अपने नवजात शिशु के साथ रह सकती है. वही बच्चों के आईसीयू में नई मशीनें लगाई गई है. बच्चों की हर तरह की दिक्कत को देखते हुए व्यवस्था की गई है. रेफर होकर आने वाले बच्चों के लिए एक ही छत के नीचे ब्लड टेस्ट व एक्स- रे की सुविधा उपलब्ध कराई गई है. इसके लिए सेंटर में पोर्टेबल मशीनों की सुविधा रहेगी ताकि गंभीर रूप से बीमार बच्चों का टेस्ट उनके बेड के पास ही किया जा सकें.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!