हरियाणा में हाईकोर्ट की मंजूरी के बाद जारी होगा TGT भर्ती का रिजल्ट, 12 सितंबर को होगी सुनवाई

चंडीगढ़ | हरियाणा में इन दिनों कोई भी सरकारी भर्ती ढंग से सिरे नहीं चढ़ पा रही है. किसी न किसी वजह से हर सरकारी भर्ती बीच रास्ते ही अटक जाती है. जो भी उम्मीदवार टीजीटी परीक्षा में शामिल हुए थे वह परीक्षा के रिजल्ट की प्रतीक्षा में है. एक न्यूज़ एजेंसी ने आयोग के चेयरमैन भोपाल सिंह खदरी से पूछा कि टीजीटी पदों के काफी उम्मीदवार लगातार मैसेज के द्वारा मांग कर रहे हैं कि आयोग कब टीजीटी रिजल्ट जारी करेगा. इस पर हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के अध्यक्ष की तरफ से जवाब दिया कि मामला हाईकोर्ट में लंबित है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा कांग्रेस ने फिर उठाया EVM हैकिंग का मुद्दा, 14 सीटों पर गड़बड़ी के सबूत लेकर पहुंची हाईकोर्ट

Haryana Staff Selection Commission HSSC

हाईकोर्ट से मंजूरी मिलने पर जारी होगा रिजल्ट

हाईकोर्ट से मंजूरी के पश्चात ही रिजल्ट जारी हो पाएगा. उन्होंने कहा कि कुछ उम्मीदवारों ने केस दायर कर मांग उठाई है कि प्राइवेट और मान्यता प्राप्त स्कूलों में पढ़ा रहे टीचर्स के अनुभव को भी माना जाना चाहिए. इस पर भोपाल सिंह खदरी ने बताया कि विज्ञापन में स्पष्ट कहा गया है कि सिर्फ हरियाणा सरकार के विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों को ही अनुभव की मान्यता मिलेगी. उम्र में बेशक छूट दी गई है, लेकिन आयोग अपनी बात हाईकोर्ट में कहेगा. हाईकोर्ट से स्वीकृति मिली तो उसके दो- तीन हफ्ते बाद टीजीटी का परिणाम जारी कर दिया जाएगा. उन्होंने बताया कि सेंट्रल स्कूल, एडेड स्कूल, नवोदय स्कूलों के अनुभव को भी मान्य नहीं किया गया है.

यह भी पढ़े -  HWSPSHI Panchkula Jobs: हरियाणा कल्याण सोसाइटी पंचकूला में आई विभिन्न पदों पर भर्ती, ईमेल से भेजें अपना आवेदन

12 सितंबर को होगी सुनवाई

ज़ब हाईकोर्ट के अंतरिम आदेश देखे गए तो सरकारी वकील की ओर से अंडरटेकिंग दी हुई है कि इनके बिना रिजल्ट जारी नहीं होगा. अब 12 सितंबर को सुनवाई होनी है जिसमें जवाब दायर किया जाएगा. जब अध्यक्ष से पूछा गया कि क्या डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन पूरी हो चुकी है, इस पर अध्यक्ष भोपाल सिंह खदरी ने जवाब दिया, ‘सभी दस्तावेजो की जांच की जा चुकी है. लगभग 450 उम्मीदवारों ने प्रतिवेदन दिया है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में वाहन चालकों को करना होगा ये काम, परिवहन मंत्री ने जारी किया आदेश

उम्मीदवारों से मांगी गई थी प्रेफरेंस

किसी ने कहा कि उनके पास पुराना प्रमाण पत्र है लेकिन अपलोड नहीं हो पाया, किसी के पास नया है और पुराना भी है. इस प्रकार सभी प्रतिवेदनों पर एक- एक का स्पीकिंग ऑर्डर जारी होगा. इसके अतिरिक्त, दस्तावेज जांच के समय उम्मीदवारों से वरियता भी मांगी गई थी; इस प्राथमिकता पर ध्यान दिया जाएगा. जब हाईकोर्ट अनुमति दे देगा उसके दो- तीन हफ्ते के अंदर रिजल्ट घोषित कर दिया जाएगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit