हरियाणा में हाइवे पर सफर करना हुआ महंगा, बढ़ोतरी के बाद यहां देखें सभी टोल प्लाजा की नई दरें

चंडीगढ़ | लोकसभा चुनावों के नतीजों से पहले हरियाणा सहित कई राज्यों में हाइवे और एक्सप्रेसवे पर सफर करना महंगा हो गया है. 2 जून की रात 12 बजे से टोल प्लाजा पर टोल टैक्स दरों में बढ़ोतरी कर दी गई है. अमूमन टोल टैक्स दरों (Toll Tax Rate) में बढ़ोतरी 1 अप्रैल से की जाती है, लेकिन इस बार लोकसभा चुनावों की वजह से इसे टाल दिया गया था. सभी टोल प्लाजा पर टोल टैक्स की दरों में 3 से 5% की बढ़ोतरी हुई है. ऐसे में वाहन चालकों को अब सफर के दौरान अपनी जेब को और अधिक ढीली करना होगा.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में 20 साल से शामलात भूमि पर काबिज लोगों को मिलेगा मालिकाना हक, विधेयक को मिली मंजूरी

Toll Tax Plaza

करनाल का बसताड़ा टोल प्लाजा

वाहन पहले अब
कार- जीप 180 185
ट्रक-बस 1175 1205

इस्माईलाबाद का सैनी माजरा टोल

वाहन वन- वे डबल साइड मंथली पास
कार-जीप 100 150 3320
लाइट कॉमर्शियल व्हीकल (LCV) 160 240 53
ट्रक-बस 335 505 11240

करनाल का घरौंडा टोल

वाहन वन साइड डबल साइड
कार-जीप 185 280
लाइट कॉमर्शियल व्हीकल (LCV) 300 450
ट्रक-बस 630 945

अंबाला का घग्गर टोल प्लाजा

वाहन वन साइड डबल साइड
कार-जीप 120 180
लाइट कॉमर्शियल व्हीकल (LCV) 120 180
ट्रक-बस 400 605
यह भी पढ़े -  हरियाणा के शहरी क्षेत्रों में बेघरों के घर का सपना होगा पूरा, पीएम आवास योजना 2.0 लांच

गुरुग्राम का खेड़की दौला टोल प्लाजा 

वाहन वन साइड डबल साइड
कार-जीप 80 85
लाइट कॉमर्शियल व्हीकल (LCV) 120 120
बस-ट्रक 245 250

हिसार का लांधड़ी टोल प्लाजा

वाहन वन साइड डबल साइड
कार- जीप 90 95
लाइट कॉमर्शियल व्हीकल (LCV) 150 150
बस-ट्रक 310 320

हिसार का रामायण टोल प्लाजा

वाहन वन साइड डबल साइड
कार-जीप 90 95
लाइट कॉमर्शियल व्हीकल (LCV) 150 150
बस-ट्रक 310 320

हिसार का बाडो पट्टी टोल प्लाजा

वाहन वन साइड डबल साइड
कार-जीप 120 120
लाइट कॉमर्शियल व्हीकल (LCV) 190 195
बस-ट्रक 400 410
यह भी पढ़े -  लीविंग सर्टिफिकेट के लिए पेंशनर्स को नहीं काटने होंगे चक्कर, डाकघर से घर बैठे मिलेगी यह सुविधा

हिसार का चौधरीवास टोल प्लाजा

वाहन वन साइड डबल साइड
कार-जीप 70 70
लाइट कॉमर्शियल व्हीकल (LCV) 110 115
बस-ट्रक 235 240

गुरुग्राम का घामड़ोज टोल प्लाजा

वाहन वन साइड डबल साइड
कार-जीप 115 125
लाइट कॉमर्शियल व्हीकल (LCV) 190 205
बस-ट्रक 400 430

जींद का खटकड़ टोल प्लाजा

वाहन वन साइड डबल साइड
कार-जीप 120 180
लाइट कॉमर्शियल व्हीकल 195 290
बस-ट्रक 405 405

नरवाना-हिसार रोड बद्दोवाल टोल

वाहन वन साइड डबल साइड
कार-जीप 90 130
लाइट कॉमर्शियल व्हीकल 140 215
बस-ट्रक 295 445

 

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit