हरियाणा में फिर से किसान आंदोलन की सुगबुगाहट, कंगना थप्पड़ कांड के बाद मिली ताकत

चंडीगढ़ | हरियाणा में एक बार फिर किसान आंदोलन (Farmer Protest) की सुगबुगाहट तेज हो गई है. मोहाली एयरपोर्ट पर फिल्म अभिनेत्री एवं बीजेपी सांसद कंगना रनौत को CISF महिला जवान द्वारा थप्पड़ जड़ने के बाद अचानक से किसान संगठनों की सक्रियता बढ़ गई है. भारतीय किसान यूनियन समेत प्रदेश के किसान संगठनों ने महिला जवान का स्वागत किया है और हर सूरत में उसका साथ देने का वादा किया है.

kisan aandolan

उधर, फिर से किसान आंदोलन की मूवमेंट को देखते हुए खुफिया एजेंसियां एलर्ट मोड पर आ गई है. किसान संगठनों पर निगरानी रखी जा रही है और उनकी तमाम गतिविधियों पर पैनी नजर बनाए हुए हैं.

यह भी पढ़े -  ठंड का प्रकोप झेल रहे हरियाणा के सभी जिले, इन शहरों में जारी हुआ कोहरे का अलर्ट; पढ़े मौसम विभाग की Latest Updates

लोकसभा चुनावों में दिखा किसानों का ग़ुस्सा

इसी साल फरवरी महीने से पंजाब-हरियाणा सीमा के शंभु बार्डर पर चल रहे किसान आंदोलन को भले ही हरियाणा से ज्यादा सहयोग नहीं मिला हो, लेकिन लोकसभा चुनावों में किसान संगठनों ने खुलकर बीजेपी का विरोध किया था. हरियाणा में किसान आंदोलन का सीधा असर नजर आया और पिछली बार सभी 10 लोकसभा सीट जीतने वाली बीजेपी इस बार आधी यानि 5 सीटों पर सिमट कर रह गई.

इनमें से भी भिवानी- महेंद्रगढ़ और कुरूक्षेत्र सीट पर लड़खड़ाते हुए जीत मिली है. अक्टूबर में विधानसभा चुनाव होने हैं, इसलिए अपनी ताकत का अहसास कराने के लिए किसानों की दोबारा से आंदोलन की मंशा है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में 23 नवंबर तक घने कोहरे का अलर्ट जारी, अभी राहत मिलने के नहीं आसार; जानें सप्ताह भर का वेदर अपडेट

महिला जवान का देंगे पूरा साथ

किसान नेता गुरनाम चढूनी ने कहा कि लोकतंत्र में सबको अपनी बात कहने का अधिकार है लेकिन किसी के बारे में गलत बोलने का नहीं. किसान पूरी तौर पर CISF महिला जवान और उसके परिवार के साथ हैं. उनकी आर्थिक और सामाजिक तौर पर पूरी मदद की जाएगी. कंगना ने किसानों और महिलाओं के बारे में अभद्र टिप्पणी की थी, ये घटनाक्रम उसकी प्रतिक्रिया है. जनप्रतिधियों को सोच- समझकर अपनी बात रखनी चाहिए.

लोकसभा चुनावों में किसानों ने बीजेपी को अपनी ताकत का अहसास करा दिया है और अब विधानसभा चुनाव का इंतजार हो रहा है. गांव-गांव जाकर सरकार की गलत नीतियों से लोगों को अवगत कराया जाएगा और बीजेपी नेताओं से सवाल पूछने के लिए किसानों को जागरूक किया जाएगा. इस संबंध में संयुक्त किसान मोर्चा (SKM) और हमारे संगठन की बैठक बुलाकर आगामी रणनीति तैयार की जाएगी- रतन मान, प्रदेशाध्यक्ष, भकियू (टिकैत गुट)

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit