चंडीगढ़ | लंबे समय से उम्मीदवार TGT परिणाम की मांग कर रहे हैं. इसको लेकर उम्मीदवार हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) के आगे लगातार धरना प्रदर्शन भी कर रहे हैं. आयोग ने टीजीटी के 7,471 पदों में से कुछ पदों पर बिना सामाजिक- आर्थिक मानदंड के अंकों के रिजल्ट निकालने के लिए एडवोकेट जनरल कार्यालय से राय मांगी थी.
हाई कोर्ट ने सुनाया ये फैसला
एडवोकेट जनरल कार्यालय ने राय दी कि चूंकि सुनवाई के दौरान सरकारी वकील ने स्टेटमेंट दर्ज कराई थी कि मुख्य सचिव कार्यालय से रेफरेंस नहीं आ जाता तब तक रिजल्ट घोषित नहीं किया जा सकेगा. उसके बाद, इस अंतरिम आदेश में कोई बदलाव नहीं हुआ है. ऐसे में जब तक अंतरिम आदेश में संशोधन नहीं हो जाता या हाईकोर्ट से फाइनल फैसला नहीं हो जाता तब तक रिजल्ट घोषित न किया जाए.
आज होनी है हाई कोर्ट में सुनवाई
आयोग की तरफ से सभी प्रकार से रिजल्ट तैयार कर लिया गया है मगर इसे जारी करने में समस्या आ रही है. सामाजिक आर्थिक मानदंड के अंकों को लेकर आज भी हाई कोर्ट में सुनवाई है. फिलहाल, ग्रुप सी, ग्रुप डी और TGT सभी भर्तियां सामाजिक आर्थिक मानदंड के अंकों के कारण अटकी हुई हैं. ग्रुप डी के भी कुछ पदों का परिणाम जारी किया गया है तथा इनमें ऐसे उम्मीदवार शामिल है जो बिना सामाजिक आर्थिक मानदंड के अंक तथा सामाजिक आर्थिक मानदंड के अंकों को शामिल करते हुए दोनों कट ऑफ को पार करते हैं.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!