हरियाणा में BJP- JJP गठबंधन को अजय चौटाला ने बताया लठ्ठ की तरह मजबूत, फूल कॉन्फिडेंस से भरा ये बयान आया सामने

चंडीगढ़ | हरियाणा में BJP- JJP गठबंधन पर छाए संकट के बादल के बीच जननायक जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय चौटाला का आत्मविश्वास भरा बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि हम चुनाव को लेकर अपनी तैयारियों में जुटे हैं और बीजेपी अपनी तैयारियां कर रही है. गठबंधन है और लठ्ठ की तरह मजबूत बना रहेगा.

ajay chautala

मिलकर लड़ेंगे चुनाव

अजय चौटाला ने कहा कि पहले चुनाव शेड्यूल तो जारी होने दो, उसके बाद बैठकर सीटों का बंटवारा भी कर लेंगे. वहीं, भाजपा के लोकसभा की सभी 10 सीटों पर जीत के दावे पर उन्होंने कहा कि हम भी कह रहे हैं कि सभी लोकसभा सीटों पर जीत दर्ज करेंगे लेकिन साथ लड़ेंगे तभी तो जीत हासिल होगी. हम पिछले सवा 4 साल से गठबंधन में मजबूती से सरकार चला रहे हैं और आगे भी इसी मजबूती से चलती रहेगी. फिलहाल, गठबंधन टूटने जैसी कोई बात नहीं है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में जनगणना तक नहीं बन पाएंगे नए जिले, प्रशासनिक सीमाओं में बदलाव पर लगी रोक

जजपा की मजबूरी सहयोगी बने रहना

INLD से अलग होकर बनी जननायक जनता पार्टी को साल 2019 के लोकसभा चुनावों में बांगर यानि जींद और उसके आसपास के जिलों में सहानुभूति के तौर पर अच्छा वोट मिला था और पार्टी ने 10 सीटों पर जीत हासिल की थी. वही, दूसरी तरफ बीजेपी बहुमत का आंकड़ा हासिल नहीं कर पाई थी.

यह भी पढ़े -  हरियाणा के सरकारी कर्मचारियों के घरों में लगेंगे स्मार्ट मीटर, बिजली विभाग को मिलेगा लाभ

ऐसे में हरियाणा में BJP को JJP के साथ मिलकर गठबंधन सरकार बनानी पड़ी थी लेकिन अब परिस्थितियां बदलीं हुई नजर आ रही है क्योंकि पिछले दिनों हुए 5 राज्यों के विधानसभा चुनावों में बीजेपी ने छत्तीसगढ़, राजस्थान और मध्य प्रदेश में बड़ी जीत हासिल की थी और राम मंदिर जैसे मुद्दे को लेकर बीजेपी की स्थिति मजबूत दिखाई दे रही है.

दूसरी ओर किसान आंदोलन को लेकर जाटों और किसान वर्ग के सबसे ज्यादा गुस्से का शिकार बनी थी तो वह दुष्यंत चौटाला की जननायक जनता पार्टी थी. ऐसे में भारतीय जनता पार्टी के साथ गठबंधन में रहना जजपा की मजबूरी बन गई है.

यह भी पढ़े -  पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने HSSC पर लगाया 3 लाख का जुर्माना, महिला उम्मीदवार को नियुक्ति देने का भी आदेश

गठबंधन के पक्ष में नहीं बीजेपी नेता

बीजेपी की स्टेट लीडरशिप जजपा के साथ गठबंधन के बिल्कुल भी पक्ष में नहीं है. हरियाणा बीजेपी प्रभारी विपल्ब‌‌‌ देव से लेकर पूर्व केंद्रीय मंत्री चौधरी बीरेंद्र सिंह लगातार जजपा पर सियासी निशाना साध रहे हैं. बीरेंद्र सिंह और उनके बेटे हिसार से बीजेपी सांसद बृजेन्द्र सिंह तो कई बार अपने बयानों में स्पष्ट कर चुके हैं कि अगर जजपा के साथ गठबंधन रहा तो वो भारतीय जनता पार्टी में नहीं रहेंगे.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit