हरियाणा में कोरोना के बाद एक और बीमारी को लेकर अलर्ट जारी, बच्चों के लिए घातक

चंडीगढ़ | कोरोना के बाद अब एक और महामारी ने देशभर में खौफ का माहौल पैदा कर दिया है. बता दें कि चीन में तेजी से फैल रहें एवियन इन्फ्लूएंजा H9N2 वायरस के मामले तेजी से बढ़ रहें हैं. जिसको देखते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा सभी राज्यों के लिए अलर्ट जारी कर दिया गया है. इसी कड़ी में हरियाणा स्वास्थ्य विभाग की महानिदेशक ने सभी जिलों के सीएमओ को तैयारियों की समीक्षा के निर्देश दिए हैं.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में ठेके पर जमीन लेकर खेती करने वाले किसानों के लिए खुशखबरी, मिलेगा लोन और मुआवजा

corona 1

डेली मुख्यालय भेजनी होगी रिपोर्ट

डीजी हेल्थ की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि प्रदेश के सभी सरकारी और निजी अस्पतालों में बच्चों में निमोनिया के मामलों की निगरानी बढ़ाने और कोरोना महामारी के दौरान जारी की गई सभी हिदायतों का सख्ती से पालन सुनिश्चित करें. साथ ही, प्रतिदिन इसकी रिपोर्ट मुख्यालय भेजी जाए. वहीं, अस्पतालों में बच्चों से संबंधित दवाईयां, आक्सीजन आदि की व्यवस्था के लिए भी समीक्षा करके मुख्यालय को रिपोर्ट भेजी जाए.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में खेतों से गुजरने वाली हाईटेंशन बिजली लाइनों का मिलेगा मुआवजा, जानें क्या रहेगा पैमाना

हरियाणा में नहीं सामने आया कोई केस

स्वास्थ्य विभाग की महानिदेशक डॉ. सोनिया खुल्लर ने कहा है कि इन्फ्लूएंजा संक्रमण के लक्षण कोरोना वायरस से मिलते- जुलते हैं. ऐसे में सभी राज्यों को कोरोना संक्रमण को लेकर पहले से जारी दिशानिर्देश का पालन करने को कहा गया है. उन्होंने कहा कि अभिभावकों को घबराने की जरूरत नहीं है. अपने बच्चों का ध्यान रखें और लगातार बुखार आने पर तुरंत प्रभाव से डाक्टर से सम्पर्क करें.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में वाहन चालकों को करना होगा ये काम, परिवहन मंत्री ने जारी किया आदेश

WHO की गाइडलाइंस

  • समय पर टीकाकरण करवाएं और बीमार लोगों से दूरी बनाए रखें.
  • समय पर ज़रूरी टेस्ट करवाएं और मेडिकल हेल्प लें.
  • सार्वजनिक स्थानों पर मास्क का इस्तेमाल करें और अपने हाथों को साफ रखें.
  • बीमार होने पर आइसोलेट हो जाए.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit