हरियाणा में बंद सभी स्कूल खुलेंगे आज से, जानिए क्या होगा स्कूलों का नया समय

चंडीगढ़ | प्रदूषण बढ़ने के कारण हरियाणा तथा दिल्ली एनसीआर के स्कूलों को बंद कर दिया गया था. प्रदेश सरकार ने प्रदूषित होती जा रही हवा को देखते हुए 14 नवंबर को हरियाणा में सोनीपत, गुरुग्राम, फरीदाबाद व झज्जर में सभी राजकीय व निजी स्कूलों को बंद करवा दिया था. लेकिन अब सरकार द्वारा जारी किए निर्देशों के अनुसार इन बंद किए गए स्कूल को आज से खोला जाएगा. अभी प्रारंभ में छठी से 12वीं तक की कक्षा के छात्रों के लिए स्कूलों को खोला जाएगा.  स्कूलों में कोरोना की गाइडलाइन का पालन करना अनिवार्य होगा.

school corona news

जानिए स्कूलों के खुलने की पूरी जानकारी

आपको बता दें कि पर्यावरण प्रदूषण के कारण एनसीआर के बंद किए गए स्कूलों को सोमवार से खोलने के निर्देश दिए गए हैं. 17 दिनों से बंद स्कूल खुलने के बाद स्कूलों में रौनक लौटेगी. आपको बता दें कि अभी तक सरकार ने छठी से 12वीं तक के बच्चों के लिए ही स्कूल खोलने की अनुमति दी हैं. लेकिन इन स्कूलों में कोरोना की गाइडलाइन का पालन करना अनिवार्य होगा. जिसके कारण कक्षा के आधे बच्चों को एक समय में और आधे बच्चों को दूसरे समय में स्कूल में बुलाया जाएगा. स्कूल खुलने की मिली छूट के बाद विद्यार्थियों, अभिभावकों व निजी स्कूल संचालकों ने राहत की सांस ली है. ऐसे आसार हैं कि पहली से पांचवीं तक की कक्षाएं भी जल्द शुरू की जाएंगी.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में BJP ने कैसे लगाई जीत की हैट्रिक, सामने आया सबसे बड़ा फैक्टर

जानिए स्कूलों के खुलने का नया समय

स्कूलों को खोलने के साथ ही शिक्षा निदेशालय ने समय में भी बदलाव के निर्देश दिए हैं. जिसमें बताया गया है कि सोमवार से सभी स्कूल नए समयानुसार खुलेंगे. जिस के संदर्भ में सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को दिशा निर्देश भी दिए जा चुके हैं. सोमवार से विद्यार्थियों के लिए स्कूलों का समय सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक रहेगा. जबकि अध्यापकों के लिए यह समय सुबह 9:30 बजे से दोपहर 2:30 बजे तक रहेगा.

यह भी पढ़े -  IPL 2025 की नीलामी में पंजाब हरियाणा के खिलाड़ियों पर मेहरबान हुई 'लक्ष्मी', चहल ने तोड़ा रिकॉर्ड

जानिए स्कूलों के बंद होने का कारण

आपको बता दें कि दीवाली के बाद दिल्ली व एनसीआर क्षेत्र में प्रदूषण खतरनाक स्तर तक पहुंच गया था. वातावरण में स्मॉग की चादर सी बन गई थी. जिसका स्वास्थ्य पर विपरित प्रभाव पड़ने लगा था. लगातार प्रदूषित होती जा रही हवा को देखते हुए 14 नवंबर को हरियाणा में सोनीपत, गुरुग्राम, फरीदाबाद व झज्जर में सभी राजकीय व निजी स्कूलों को बंद कर दिया गया था. विद्यार्थियों की प्रभावित हो रही पढ़ाई व निजी स्कूलों की मांग पर 29 नवंबर को स्कूल खोल दिए थे. प्रदूषण के स्तर में सुधार न होने पर महज पांच दिन बाद 3 दिसंबर को दोबारा स्कूलों को बंद करने के आदेश जारी किए गए. उसके बाद से अब तक स्कूल बंद चल रहे हैं. वायू गुणवत्ता स्तर में सुधार को देखते हुए शिक्षा निदेशालय ने 20 दिसंबर से स्कूलों को खोलने के आदेश जारी किए हैं. 17 दिन बाद सोमवार से स्कूलों में फिर कक्षाएं लगनी शुरू होंगी.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में 1 दिसंबर से लागू होंगे नए कलेक्टर रेट, जमीन की रजिस्ट्री कराना होगा महंगा

जानिए शिक्षा अधिकारियों ने क्या कहा

शिक्षा अधिकारियों ने बताया कि बढ़ती ठंड को देखते हुए ही स्कूलों के समय में बदलाव किया गया है. पहली से पांचवीं कक्षा तक के स्कूल बंद रहेंगे बढ़ते प्रदूषण के कारण बंद चल रहे स्कूल 20 दिसंबर यानी आज से खोला जाएगा.  उन्होंने यह भी बताया कि अभी छटी से 12वीं तक के विद्यार्थी ही स्कूल आ सकेंगे. पहली से पांचवीं कक्षा तक के स्कूल बंद रहेंगे. सोमवार से स्कूलों का समय भी बदला गया है. विद्यार्थियों के लिए यह समय सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक रहेगा. हालांकि अध्यापकों के लिए यह समय सुबह 9:30 से दोपहर 2:30 बजे तक रहेगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit