नई दिल्ली, PAN 2.0 | हाल ही में आप सभी ने पैन कार्ड 2.0 के बारे में तो सुना ही होगा. इन दिनों यह काफी चर्चाओं में बना हुआ है. केंद्रीय मंत्रिमंडल की तरफ से 1435 करोड रुपए खर्च करके इसे मंजूरी दी गई है. आज की इस खबर में हम आपको इसी से जुड़ी हुई लेटेस्ट अपडेट के बारे में जानकारी देने वाले हैं, आप कैसे अपने पैन कार्ड को अपडेट कर सकते हैं या Pan 2.0 को डाउनलोड कर सकते है.
पैन कार्ड यूजर्स के लिए जरूरी खबर
अगर आप भी नया पैन कार्ड चाहते हैं, तो आपको आयकर विभाग के एकीकृत पोर्टल पर लॉगिन करना होगा. यहां पर आपको अपनी आईडी और एड्रेस प्रूफ को भी अपलोड करना होगा, ई- पैन 2.0 सभी करदाताओं को नि:शुल्क दिया जा रहा है. जो लोग फिजिकल पैन 2.0 कार्ड चाहते हैं, उन्हें 50 रूपये के शुक्ल का भुगतान करना होगा. पैन कार्ड और पैन कार्ड 2.0 का नंबर सेम ही होने वाला है. बस इसके डिजाइन और तकनीक में बदलाव किया गया है, यह पहले से ज्यादा सुरक्षित होने वाला है.
Pan 2.0 के फायदे
पेन 2.0 उन सभी कमियों को दूर कर देगा, जो धोखाधड़ी के लिए पैन कार्ड के दुरुपयोग को अनुमति देता है. आवेदक को कौन नया पैन कार्ड पाने के लिए सबसे पहले वर्तमान पैन कार्ड जारी करने वाली एजेंसी की पहचान करनी होगी. हम आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आयकर विभाग की तरफ से अधिकृत 2 एजेंसी पेन सेवाओं को संभालती है. पैन 2.0 के डायनामिक QR कोड का e- Rupay के साथ एकीकरण पारंपरिक बैंकिंग के लिए कॉस्ट इफेक्टिव विकल्प प्रदान करता है.
इस प्रकार करें आवेदन
- इसके लिए सबसे पहले आपको NSDL ई- पैन पोर्टल- https://www.onlineservices.nsdl.com/paam/request पर जाना होगा.
- अब आपको अपने Pan के साथ आधार और डेट ऑफ बर्थ यानी की जन्म तिथि इंटर करनी है.
- डीटेल्स को चेक करने के बाद आपको वन टाइम पासवर्ड रिसीव करने के ऑप्शन को सेलेक्ट करना है.
- प्रोसीड करने के लिए 10 मिनट के अंदर ही आपको ओटीपी को इंटर कर देना है.
- पैन इशू होने के 30 दिनों के अंदर ही आपको तीन फ्री रिक्वेस्ट का ऑप्शन भी मिलने वाला है.
- इसके बाद, आपको GST के 8.26 रूपये देने होंगे.
- जैसे ही पेमेंट सक्सेसफुल होगी 30 मिनट के अंदर आपके रजिस्टर्ड ईमेल आईडी पर ई- पैन डिलीवर कर दिया जाएगा.
- इस पूरे प्रोसेस में अगर आपको कोई भी परेशानी आती है, तो 020- 27218080 पर कॉल कर सकते है.