हरियाणा में BJP के चुनाव प्रचार अभियान को बड़ा झटका, अमित शाह की तीनों रैलियां हुई रद्द

चंडीगढ़ | हरियाणा में लोकसभा चुनाव प्रचार अभियान को मजबूती देने की कवायद में जुटी भारतीय जनता पार्टी (BJP) को झटका लगा है. सूबे में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की 3 रैलियों का शेड्यूल जारी किया गया था, लेकिन अब ये रैलियां कैंसिल कर दी गई है. बता दें कि अमित शाह 16 मई को गुरुग्राम और 17 मई को रोहतक व करनाल में रैली को संबोधित करने हरियाणा पहुंच रहे थे.

यह भी पढ़े -  हरियाणा कांग्रेस ने फिर उठाया EVM हैकिंग का मुद्दा, 14 सीटों पर गड़बड़ी के सबूत लेकर पहुंची हाईकोर्ट

AMIT SHAH

राज्यसभा सांसद ने दी जानकारी

हरियाणा से राज्यसभा सांसद सुभाष बराला ने जानकारी देते हुए बताया कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की राज्य में होने वाली तीनों रैलियां कैंसिल कर दी गई है. बाद में आगामी तिथि तय की जाएगी. उन्होंने कहा कि हरियाणा सहित पूरे देश में बीजेपी को जबरदस्त समर्थन मिल रहा है और हम 400 सीटें जीतने के अपने लक्ष्य को हासिल कर रहे हैं.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में इस दिन से शुरू होंगे निकाय चुनाव, तैयारियों में जुटी BJP; जानें इलेक्शन से जुडी यह बड़ी अपडेट

किसानों की आड़ लेकर विरोध

किसानों के विरोध को लेकर उन्होंने कहा कि जिन कानूनों को लेकर किसानों ने दिल्ली की सीमाओं पर आंदोलन किया था, वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वापस ले लिए थे. उसके बाद भी, किसानों की मांगों को हल करने का लगातार प्रयास हमारी केंद्र की मोदी सरकार कर रही है.

सुभाष बराला ने कहा कि जो लोग किसान आंदोलन में सक्रिय भूमिका में थे, उनमें से ज्यादातर लोगों ने कांग्रेस पार्टी ज्वाइन कर ली है और अब वही लोग किसानों की आड़ लेकर विरोध कर रहे हैं. लोकतांत्रिक तरीके से सबको अपनी बात रखने का अधिकार है, लेकिन इस प्रकार अभद्र पूर्ण विरोध करना सरासर ग़लत है. आप अपने वोट की ताकत का इस्तेमाल कर विरोध कर सकते हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit