चंडीगढ़ | हिमाचल प्रदेश से सटे पंचकुला के कुछ इलाकों में भी मानसून ने दस्तक दे दी है. मानसून आते ही शनिवार को भारी बारिश के कारण कालका- शिमला रेलवे लाइन पर कई जगह भूस्खलन हुआ. इसके चलते इस ट्रैक पर चलने वाली आठ ट्रेनें रद्द कर दी गईं. भूस्खलन के कारण ट्रेनें रद्द होने से पर्यटकों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा.
शिमला के लिए रवाना की 2 टॉय ट्रेन
सुबह कालका रेलवे स्टेशन से दो टॉय ट्रेनें शिमला के लिए रवाना की गई. ट्रैक साफ न होने के कारण उन्हें बीच रास्ते से ही वापस भेज दिया गया. इनमें कालका रेलवे स्टेशन से सुबह 6:20 बजे टकसाल के लिए रवाना होने वाली 52453 कालका- शिमला एक्सप्रेस और सुबह 5:45 बजे कालका रेलवे स्टेशन से रवाना होने वाली 42451 शिवालिक डीलक्स को गुमान स्टेशन से वापस कालका रेलवे स्टेशन भेजा गया.
ट्रैक से हटाया जा रहा मलबा
रेलवे के मुताबिक, कोटी, जाबली, सनवारा, धर्मपुर, कुमारहट्टी, बड़ोग समेत शोघी रेलवे स्टेशन के आसपास ट्रैक पर भारी मात्रा में मलबा पड़ा हुआ है. कई जगहों पर रेलवे ट्रैक पर भी पेड़ गिरे हुए हैं. इसकी सूचना रेलवे स्टेशन प्रबंधक के माध्यम से अंबाला मंडल के अधिकारियों को दे दी गई है. फिलहाल, ट्रैक से मलबा हटाने का काम जारी है.
रेलवे ने इन ट्रेनों को किया रद्द
- रात 30.03 बजे पैसेंजर टॉय ट्रेन
- सुबह 05.25 बजे रेल मोटर कार
- सुबह 05.45 बजे शिवालिक डीलक्स
- सुबह 06.20 बजे टॉय ट्रेन मेल
- सुबह 7 बजे हिमदर्शन
- सुबह 08.15 बजे अप मिक्स
- दोपहर 12.10 बजे हिमालयन क्वीन
- दोपहर 01.05 बजे हॉलिडे स्पेशल टॉय ट्रेन
स्टेशन अधीक्षक ने दी ये जानकारी
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!कालका- शिमला रेल ट्रैक पर भूस्खलन के कारण कहीं पत्थर गिरे हैं तो कहीं पेड़ गिरे हैं. इसके चलते मलबे के कारण लाइन भी कई जगह दब गई है. शनिवार को कालका से शिमला और शिमला से कालका की सभी ट्रेनें रद्द कर दी गईं, जिनकी बुकिंग हो चुकी है उनमें से ऑनलाइन बुकिंग करने वालों को ऑनलाइन रिटर्न और ऑफलाइन बुकिंग करने वालों को ऑफलाइन रिटर्न मिलेगा- सीताराम मीना, स्टेशन अधीक्षक कालका रेलवे स्टेशन