हरियाणा की छोरी का कमाल, पंजाब के परिवहन मंत्री की गाड़ी रोक बस ड्राइवर की मांगी नौकरी

चंडीगढ़ | इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है. यह वीडियो देख कर पता चलता है कि हरियाणा की छोरी ने पंजाब के परिवहन मंत्री अमरिंदर सिंह राजा वारिंग की गाड़ी रुकवा कर बस ड्राइवर की नौकरी मांगी. इसके बाद परिवहन मंत्री ने कार्यालय में कॉल कर अधिकारी से कहा कि इस लड़की को बस ड्राइवर की नौकरी दो क्योंकि इसके पास हैवी लाइसेंस भी है. साथ ही यह लड़की ऐसा दावा करती है कि यह बस चला सकती है. इसलिए 15 से 20 दिन इससे बस चलवा कर देखिए फिर उसके आधार पर बाद में  पक्का कर दीजिए.

यह भी पढ़े -  चंडीगढ़ के प्राइवेट स्कूलों में एंट्री क्लास के लिए 1 दिसंबर से शुरू होगी एडमिशन प्रोसेस,15 जनवरी तक कर पाएंगे आवेदन

CAR MANTRI

यह है पूरा मामला

इस वीडियो में आगे परिवहन विभाग के अधिकारी परिवहन मंत्री से यह कहते सुने गए की माहौल बड़ा खराब है. उस पर लड़की ने कहा मैं झेलने के लिए तैयार हूं. उसके बाद परिवहन मंत्री राजा वारिंग कहते सुनाई दिए कि यह हमारे लिए तो अच्छा ही होगा कि लड़की अपनी इच्छा से बस चलाना चाहती है. इसके बाद उन्होंने कहा कि यह लड़की एजुकेटेड होने के साथ-साथ स्पोर्ट्स में भी सक्रिय हैं. यह आपके कार्यालय को कॉल करेगी आप इसकी मदद कीजिए.

यह भी पढ़े -  हरियाणा कांग्रेस ने फिर उठाया EVM हैकिंग का मुद्दा, 14 सीटों पर गड़बड़ी के सबूत लेकर पहुंची हाईकोर्ट

पंजाब के परिवहन मंत्री ने लड़की को दिया आश्वासन

बता दें कि वीडियो में ऐसा दावा किया गया है कि हरियाणा की लड़की है और पंजाब के परिवहन मंत्री राजा वारिंग की गाड़ी रुकवा कर उनसे बस ड्राइवर की नौकरी मांगती है. साथ ही कहती है कि उनकी कोई इसमें सहायता नहीं कर रहा है. तो परिवहन मंत्री ने परिवहन कार्यालय में फोन लगाकर हरियाणा की लड़की की मदद करने के लिए कहा और लड़की को आश्वासन दिया कि उसे बस ड्राइवर की नौकरी मिल जाएगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit