हरियाणा में अमेजन इंडिया के WINS कार्यक्रम की शुरुआत, महिलाओं को मिलेगी ये सुविधाएं

चंडीगढ़ | हरियाणा में कामकाजी महिलाओं को ड्यूटी के दौरान सुरक्षित वातावरण उपलब्ध कराने की दिशा में एक नई पहल की गई है. इसके तहत, अमेजन इंडिया ने वूमेन इन नाइट शिफ्ट यानि विन्स (WINS) कार्यक्रम लांच किया है. इसका उद्देश्य महिलाओं को लैंगिक समानता प्रदान करना है. नाईट शिफ्ट में महिलाओं के अंदर वर्क कल्चर विकसित करने और उन्हें सुरक्षित माहौल प्रदान करने के लिए इस कवायद की शुरुआत की गई है.

Mahila

अमेजन इंडिया के मानव संसाधन संचालन के निदेशक लिजू थॉमस ने बताया कि फरवरी के पहले हफ्ते में हरियाणा में भारत के सबसे बड़े सॉर्ट सेंटरों में से एक विन्स का उद्घाटन किया गया है. इसका मकसद अधिक से अधिक महिलाओं को नाइट शिफ्ट से जोड़ना रहेगा.

यह भी पढ़े -  ठंड का प्रकोप झेल रहे हरियाणा के सभी जिले, इन शहरों में जारी हुआ कोहरे का अलर्ट; पढ़े मौसम विभाग की Latest Updates

बेहतर सुरक्षा प्रदान करना

थॉमस ने बताया कि विन्स कार्यक्रम के तहत महिलाओं को नाइट शिफ्ट में काम करने के दौरान बेहतर सुरक्षा अनुरूप उचित विकल्प चुनने और उन्हें सशक्त बनाने का भी माध्यम है. महिलाओं को इस ओर प्रेरित करने के लिए अमेज़न समर्पित है और आज हिंदुस्तान में हमारी कई साइटों पर महिलाएं नाइट शिफ्ट में बेहतर संचालन कर रही है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में 20 साल से शामलात भूमि पर काबिज लोगों को मिलेगा मालिकाना हक, विधेयक को मिली मंजूरी

उन्होंने बताया कि हरियाणा में भी हमने विभिन्न कार्य शिफ्टों में पुरूषों और महिलाएं दोनों के लिए समान अवसर सुनिश्चित करने का फैसला लिया है. नाइट शिफ्ट में कार्यरत कर्मचारियों की सुरक्षा सुनिश्चित करना अमेज़न की सबसे बड़ी प्राथमिकता है.

हरियाणा से पहले 8 राज्यों में लांच हैं कार्यक्रम

लिजू थॉमस ने बताया कि इसमें महिला सहयोगियों के लिए समर्पित एस्कॉर्ट के साथ सुरक्षित परिवहन व्यवस्था प्रदान करना और यात्रा के दौरान पुख्ता सुरक्षा इंतजाम शामिल हैं. हरियाणा से पहले अमेज़न ने हिंदुस्तान के 8 राज्यों पंजाब, यूपी, राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र, तेलंगाना, कर्नाटक और तमिलनाडु में इस कार्यक्रम को लांच कर चुकी हैं. आज हरियाणा में इस कार्यक्रम के तहत 200 से अधिक महिलाएं नाइट शिफ्ट में काम कर रही है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit