हरियाणा में BJP- JJP गठबंधन टूटने की वजह आई सामने, अमित शाह ने बताया पूरा सच

चंडीगढ़ | हरियाणा में BJP- JJP गठबंधन टूटने को लेकर केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह का बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने बताया कि जजपा से गठबंधन टूटने की वजह कोई झगड़ा नहीं है, बल्कि हम अच्छे मूड में अलग हुए हैं. लोकसभा चुनावों को लेकर सीट शेयरिंग पर दोनों पार्टियों के बीच सहमति नहीं बन पाई तो दोनों दल अलग- अलग हो गए.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में खेतों से गुजरने वाली हाईटेंशन बिजली लाइनों का मिलेगा मुआवजा, जानें क्या रहेगा पैमाना

AMIT SHAH

इसके साथ ही, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल की तारीफों के कसीदे पढ़े. उन्होंने मनोहर लाल के कामकाज और काबिलियत की भी तारीफ की. उन्हें केंद्र में किसी बड़ी भूमिका में लिए जाने के संकेत भी दिए.

सीट शेयरिंग पर नहीं बनी सहमति

निजी चैनल को दिए इंटरव्यू में अमित शाह ने बताया कि लोकसभा चुनाव लड़ने को लेकर JJP की ओर से कुछ सीटों की मांग की गई थी, जिसे हम पूरा नहीं कर सकते थे. जजपा का मानना था कि उन्हें अधिक सीटें मिलनी चाहिए लेकिन हम उन्हें इतनी सीटें देने में असमर्थ थे क्योंकि सभी 10 लोकसभा सीटों पर वर्तमान में हमारे सांसद जीतकर आए हुए थे.

यह भी पढ़े -  हरियाणा के सरकारी कर्मचारियों के घरों में लगेंगे स्मार्ट मीटर, बिजली विभाग को मिलेगा लाभ

उन्होंने बताया कि दोनों पार्टियों के बीच एक डिफरेंस ऑफ ऑपिनियन हुआ. जिसके बाद हम दोनों पार्टियों ने चुनाव से पहले ही अलग होने का फैसला लिया. शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मनोहर लाल की खूब तारीफ की थी. वह हमारे अच्छे नेता हैं और उनका उपयोग हरियाणा या केंद्र कहीं पर भी किया जा सकता है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit