चंडीगढ़ | हरियाणा में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी पारा पूरी तरह से गर्मा चुका है. सभी राजनीतिक दल अपनी- अपनी तैयारियों को मजबूत करते हुए चुनाव प्रचार अभियान में जुटे हुए हैं. BJP और कांग्रेस दोनों ही पार्टियों के फायर ब्रांड नेताओं का हरियाणा में रैलियों को संबोधित करने का सिलसिला शुरू हो चुका है. इसी कड़ी में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) भी हरियाणा में अपनी पार्टी के प्रत्याशियों के समर्थन में लोगों से वोट की अपील करने पहुंच रहे हैं.
पूर्व पंचायत मंत्री के समर्थन में आएंगे अमित शाह
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह विस चुनाव में हुंकार भरने के लिए आज हरियाणा पहुंचेंगे. शाह टोहाना से बीजेपी प्रत्याशी एवं पूर्व की BJP- JJP सरकार में पंचायत मंत्री रहे देवेन्द्र बबली के समर्थन में आयोजित रैली को संबोधित करने टोहाना आ रहे हैं.
अब तक के मिले शेड्यूल के अनुसार, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज हरियाणा में दो जगहों पर रैली को संबोधित करेंगे. अमित शाह की पहली जनसभा फतेहाबाद के टोहाना में सुबह 11 बजे होगी, जबकि उनकी दूसरी चुनावी जनसभा यमुनानगर के जगाधरी में दोपहर बाद ढाई बजे होगी. यहां से कृषि मंत्री कंवर पाल गुर्जर बीजेपी की ओर से चुनावी रण में ताल ठोक रहे हैं.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!