हरियाणा में पुलिसकर्मी के शहीद होने पर मिलेगा 1 करोड़ रुपये की राशि, ये होंगी नई मुआवजा दरें

चंडीगढ़ | हरियाणा में किसी पुलिसकर्मी के शहीद होने पर उसके परिजनों को एक करोड़ रुपये का मुआवजा दिया जाएगा. पहले यह राशि 65 लाख रुपये थी. दुर्घटना में पुलिसकर्मी की मौत होने पर 50 लाख रुपये की जगह 90 लाख रुपये की मुआवजा राशि दी जाएगी. इसके अलावा, पुलिसकर्मी की मौत के बाद बच्चों की पढ़ाई के लिए पांच लाख रुपये दिए जाएंगे जबकि पहले चार साल के लिए एक-एक लाख रुपये दिए जाते थे.

POLICE

ऐसे मिलेगी राशि

यह वित्तीय सहायता हरियाणा पुलिस और एचडीएफसी बैंक के बीच दुर्घटना मृत्यु बीमा कवर समझौते के तहत प्रदान की जाएगी. इस संबंध में हरियाणा पुलिस कल्याण एआईजी राजीव देशवाल ने सभी एसपी और पुलिस अकादमियों को पत्र भेजा है. हरियाणा पुलिस ने अपने सभी 75 हजार पुलिसकर्मियों के एचडीएफसी बैंक में खाते खोल दिए हैं.

यह भी पढ़े -  ठंड का प्रकोप झेल रहे हरियाणा के सभी जिले, इन शहरों में जारी हुआ कोहरे का अलर्ट; पढ़े मौसम विभाग की Latest Updates

वेतन खाते पर बैंक की ओर से बीमा दिया जाता है. मुआवजा राशि की संशोधित दरें अगले तीन साल तक लागू रहेंगी. हरियाणा में करीब 75 हजार पुलिसकर्मी हैं. कई बार बदमाशों को पकड़ने के दौरान पुलिसकर्मी शहीद हो जाते हैं या घायल हो जाते हैं. इसी को देखते हुए हरियाणा पुलिस ने सैलरी पैकेज पॉलिसी के लिए एचडीएफसी बैंक से करार किया है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा कांग्रेस ने फिर उठाया EVM हैकिंग का मुद्दा, 14 सीटों पर गड़बड़ी के सबूत लेकर पहुंची हाईकोर्ट

दुर्घटना में एसपीओ व संविदा कर्मी की मौत पर 50 लाख मुआवजा

खास बात यह है कि बीमा योजना में एसपीओ (विशेष पुलिस अधिकारी) और अनुबंध पर नियुक्त कर्मचारियों के परिवारों को मिलने वाली मुआवजा राशि में भी इजाफा किया गया है. पहले दुर्घटना में मौत पर 15 लाख रुपये का प्रावधान था लेकिन अब इस राशि को बढ़ाकर 50 लाख रुपये कर दिया गया है. इसी प्रकार इन दोनों श्रेणियों के कर्मचारियों के स्वाभाविक मृत्यु होने पर उनके परिजनों को कुछ नहीं मिलता था लेकिन अब 3.25 लाख रुपये के मुआवजे का प्रावधान किया गया है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में ठेके पर जमीन लेकर खेती करने वाले किसानों के लिए खुशखबरी, मिलेगा लोन और मुआवजा

ये होंगी नई मुआवजा दरें

श्रेणी    पहले राशि अब राशि
शदीद होने पर 65 लाख 1 करोड़
हादसे में मौत 50 लाख 90 लाख
प्राकृतिक मौत 4 लाख 5 लाख
पूर्ण दिव्यांगता 40 लाख 90 लाख
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit