चंडीगढ़ । कोरोना संक्रमण की बढ़ती रफ्तार को देखकर आज एक अहम फैसला हरियाणा सरकार के द्वारा लिया गया है. इस फैसले के तहत सभी आंगनवाड़ी,क्रेच केंद्रों को 31 मई तक बंद कर दिया गया है.
हरियाणा राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण चेयरमैन/मुख्य सचिव हरियाणा के द्वारा यह नए आदेश आज जारी कर दिए गए हैं. साथ ही साथ सभी सरकारी गैर सरकारी कॉलेज, कोचिंग संस्थान आईटीआई लाइब्रेरी तथा प्रशिक्षण संस्थानों को भी 31 मई तक बंद कर दिया गया है.
हरियाणा सरकार द्वारा इससे संबंधित एक नोटिस भी जारी किया गया है. इसमें बताया गया है कि कोरोनावायरस के बढ़ते प्रकोप को रोकने के लिए ऐसा कदम उठाया जाना जरूरी है. अतः सभी कोचिंग इंस्टीट्यूट, आईटीआई,लाइब्रेरी, आंगनबाड़ी केंद्रों तथा क्रेच केंद्रों को 31 मई 2021 तक बंद किया जाता है.
स्कूल और कॉलेज पहले से ही है बंद
इससे पहले हरियाणा राज्य ने एहतियात के तौर पर स्कूलों और कॉलेजों को पहले से ही बंद कर रखा है. स्कूल और कॉलेज की वार्षिक परीक्षाएं भी रद्द कर दी गई हैं या फिर स्थगित कर दी गई हैं. ऐसा दिनों दिन बढ़ते जा रहे कोरोनावायरस संक्रमण के मामलों के कारण किया गया था.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!