अनिल विज का कोरोना और ब्लैक फंगस को लेकर बड़ा बयान, बोले..

चंडीगढ़ । हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज कोरोना के बाद होने वाली बीमारी को लेकर काफी ज्यादा चिंतित हैं. स्वास्थ्य विभाग की चिंताएं भी बढ़ चुकी है. प्राप्त जानकारी के अनुसार अब तक हरियाणा में 200 से भी अधिक ब्लैक फंगस के मामले सामने आ चुके हैं. कोरोना वैक्सीन की कमी की खबरें भी आ रही थी.

इसीलिए हरियाणा सरकार ने फैसला किया है कि ग्लोबल टेंडर के तहत एक करोड़ वैक्सीन खरीदी जाएगी. आज एक ट्विट के माध्यम से अनिल विज ने बताया-“हरियाणा सरकार ग्लोबल टेंडर के तहत एक करोड़ कोरोना की वैक्सीन इंपोर्ट करेगी ताकि प्रदेश में वैक्सीन की कमी ना रहे. केंद्र सरकार से भी हमें वैक्सीन मिल रही है जो लोगों को नियमित लगाई जा रही है.”

यह भी पढ़े -  हरियाणा के शहरी क्षेत्रों में बेघरों के घर का सपना होगा पूरा, पीएम आवास योजना 2.0 लांच

anil vij 2
ब्लैक फंगस के इलाज के लिए आवश्यक दवाई मंगवाने के लिए भी उन्होंने ट्वीट कर कहा कि केंद्र सरकार को एप्लीकेशन लिखी जा चुकी है. केंद्र सरकार विदेशों से दवाई इंपोर्ट करेगी जिसमें से हरियाणा को भी दवाई दी जाएगी.

कोरोना से उबरे मरीजों के लिए ‘उमंग’ शुरू

इसी बीच हरियाणा सरकार ने कोरोना से ठीक हो चुके मरीजों के लिए ‘उमंग’ केयर सेंटर शुरू करने का फैसला किया है. अनिल विज ने बताया कि कोरोना की बीमारी इतनी खतरनाक है कि इससे ठीक होने के बाद भी लोगों के सामने बहुत सी परेशानियां आ रही हैं. इसे देखते हुए ही पोस्ट कोरोना केयर सेंटर की शुरुआत की जा रही है. यह प्रदेश के सरकारी अस्पतालों के साथ तमाम बड़े अस्पतालों में लागू की जाएगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit