हरियाणा में निकाय चुनावों का बजा बिगुल, इस दिन डाले जाएंगे वोट, इस दिन रिजल्ट

चंडीगढ़ | हरियाणा में निकाय चुनावों को लेकर चली आ रही इंतजार की घड़ियां समाप्त हो गई है. हरियाणा चुनाव आयोग के इलेक्शन कमिश्नर धनपत सिंह ने आज निकाय चुनावों को लेकर प्रेस कांफ्रेंस बुलाई थी जिसमें उन्होंने चुनाव की घोषणा के साथ ही प्रदेश में चुनाव आचार संहिता लागू कर दी है.

Eelection Result Counting

हरियाणा में होने वाले 46 स्थानीय निकाय चुनावों की तारीख का ऐलान हो गया है. इन चुनावों के लिए 19 जून को वोट डाले जाएंगे, जबकि 22 जून को चुनाव का परिणाम घोषित किया जाएगा. राज्य चुनाव आयुक्त धनपत सिंह द्वारा चुनाव का शेड्यूल जारी करने के साथ ही इसको लेकर चला आ रहा लंबा इंतजार आज खत्म हो गया है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा कांग्रेस ने फिर उठाया EVM हैकिंग का मुद्दा, 14 सीटों पर गड़बड़ी के सबूत लेकर पहुंची हाईकोर्ट

बता दें, राज्य चुनाव आयोग पहले 47 निकायों में चुनाव की तैयारी में जुटा हुआ था, लेकिन प्रदेश सरकार ने फरीदाबाद नगर निगम के साथ ही 18 नगर परिषद और 31 नगर पालिकाओं में चुनाव की सिफारिश की थी. चुनाव आयोग ने 46 स्थानीय निकायों की ही चुनाव तारीख का ऐलान कर दिया है. राज्य में नगर परिषद व नगर पालिका प्रधान पद के चुनाव सीधे होंगे.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में इस दिन से शुरू होंगे निकाय चुनाव, तैयारियों में जुटी BJP; जानें इलेक्शन से जुडी यह बड़ी अपडेट

ये रहेगा शेड्यूल

18 नगर परिषद व 28 नगर पालिका के लिए होने वाले चुनावों को लेकर 24 मई को नोटिस जारी किया जाएगा. 30 मई से 4 जून तक नामांकन प्रक्रिया चलेगी और 6 जून को स्क्रुटनी होगी. 7 जून को विदड्रॉल की तिथि और उसी दिन चुनाव चिह्न जारी किए जाएंगे. 7 जून को ही पोलिंग स्टेशनों की लिस्ट जारी की जाएगी. 19 जून को सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक वोटिंग होगी. 21 जून को अगर कही दोबारा से वोटिंग कराने की नौबत आई तो फिर से वहां वोट डाले जाएंगे. 22 जून को मतगणना होगी और उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होगा.

यह भी पढ़े -  लीविंग सर्टिफिकेट के लिए पेंशनर्स को नहीं काटने होंगे चक्कर, डाकघर से घर बैठे मिलेगी यह सुविधा

18 नगर परिषद 

गोहाना, होडल, पलवल, सोहना, मंडी डबवाली, चरखी दादरी, झज्जर, जींद, कैथल, हांसी, बहादुरगढ़, नरवाना, टोहाना, नूंह, कालका, नारनौल, फतेहाबाद और भिवानी.

 इन 31 नगर पालिकाओं में चुनाव 

 

तरावड़ी, निसिंग, चीका, महम, राजौंद, पिहोवा, उचाना, महेंद्रगढ़, शाहाबाद, घरौंडा, सफीदों, गन्नौर, भूना, बावल, ऐलनाबाद, नांगल चौधरी, नारायणगढ़, रतिया, बरवाला, समालखा, फिरोजपुर झिरखा, पुन्हाना, असंध, लाडवा, रानिया, इस्माइलाबाद, साढौरा, कुंडली, सीवन, बाढ़ड़ा और बादली .

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit