हरियाणा विस चुनाव के बीच किसानों के लिए खुशखबरी, इस तारीख से शुरू होगी धान- बाजरा; मूंग और मक्का की सरकारी खरीद

चंडीगढ़ | हरियाणा में विधानसभा चुनाव (Haryana Vidhansabha Chunav) की गहमा- गहमी के बीच किसानों के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है. खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव डॉ. सुमिता मिश्रा ने बताया कि सूबे में धान की न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर खरीद 23 सितंबर से शुरू होकर 15 नवंबर तक चलेगी. उन्होंने बताया कि धान की सरकारी खरीद के लिए 241 मंडियां और खरीद केंद्र खोले गए हैं.

यह भी पढ़े -  हरियाणा वन विभाग भर्ती नियमों में हुआ संशोधन, PMT के दौरान नहीं मापी जाएगी महिलाओं की छाती

Dhan Paddy Mandi

बाजरा, मूंग और मक्का की सरकारी खरीद

वहीं, बाजरा और मूंग की सरकारी खरीद एक अक्टूबर से शुरू होकर 15 नवंबर तक होगी. मक्का की खरीद 20 सितंबर से शुरू होगी और 15 नवंबर तक चलेगी. बाजरे की खरीद के लिए 91 खरीद केंद्र खोले गए हैं.

मूंग खरीद के लिए 38 मंडियां निर्धारित

डॉ सुमिता मिश्रा ने बताया कि मूंग की खरीद के लिए 38 मंडियां/ खरीद केंद्र खोले गए हैं. उन्होंने बताया कि 20 सितंबर से मक्का की खरीद शुरू होगी, जो 15 नवंबर तक चलेगी. मक्का खरीद के लिए 19 मंडियां/ खरीद केंद्र खोले गए हैं.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में पटाखे जलाने की समय- सीमा निर्धारित, सिर्फ इतने टाइम कर पाएंगे आतिशबाजी

इतना उत्पादन होने का अनुमान

खाद्य एवं आपूर्ति विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव ने बताया कि इस बार 14.63 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में धान बाेया गया है और 84 लाख टन धान की खरीद होने का अनुमान है, जबकि बाजरा 4.44 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में बोया गया है और अनुमानित उत्पादन 10.78 लाख टन होने का अनुमान है. उन्होंने बताया कि मक्का की बुवाई सात हजार हेक्टेयर में की गई है और अनुमानित उत्पादन 23 हजार टन होने की उम्मीद जताई गई है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit