हरियाणा में बिजली उत्पादन बढ़ाने की तैयारी, खेदड़ में लगेगा 800 मेगावाट का थर्मल पॉवर प्लांट

चंडीगढ़ | हरियाणा की मनोहर सरकार (Manohar Govt) ने आगामी गर्मी के सीजन को देखते हुए सूबे में पर्याप्त बिजली उपलब्धता को लेकर अभी से तैयारियां शुरू कर दी है. इस संबंध में हिसार जिले के गांव खेदड़ में स्थापित थर्मल पॉवर प्लांट में 800 मेगावाट का एक और नया थर्मल पॉवर प्लांट लगाया जाएगा. इसके लिए हरियाणा राज्य बिजली उत्पादन निगम लिमिटेड की टीम ने सर्वे शुरू कर दिया है. साथ ही, केंद्र सरकार से भी बातचीत शुरू की जा चुकी है ताकि कोयले का प्रबंध हो सके.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में प्रदूषण से सांसों पर लगा 'लॉकडाउन', AQI के आंकडे तोड़ रहे रिकॉर्ड; एक को छोड़कर सभी जिलों में अलर्ट

Electricity Board

खेदड़ कैंपस में लगेगी नई यूनिट

बता दें कि गांव खेदड़ में स्थित थर्मल पॉवर प्लांट में 660- 660 मेगावाट की दो यूनिट यानि 1320 मेगावाट का प्लांट पहले से चल रहा है. पूर्व मुख्यमंत्री भुपेंद्र हुड्डा की सरकार के दौरान यह थर्मल पॉवर प्लांट लगाया गया था. अब इस कैंपस में ही नया प्लांट शुरू किया जाएगा.

निगम की सर्वे रिपोर्ट आने के बाद इसे सीएम मनोहर लाल के सामने रखा जाएगा. केंद्र सरकार से अगर कोयले के प्रबंधन को लेकर हरी झंडी मिल गई तो इस प्लांट को भी विस्तृत परियोजना रिपोर्ट के बाद मंजूरी मिल सकती है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा के सरकारी कर्मचारियों के घरों में लगेंगे स्मार्ट मीटर, बिजली विभाग को मिलेगा लाभ

यमुनानगर थर्मल पॉवर प्लांट का शिलान्यास

इससे पहले हरियाणा सरकार यमुनानगर में नया थर्मल पावर प्लांट लगाने का ऐलान कर चुकी हैं, जिसपर 6,900 करोड़ रूपए की लागत राशि खर्च होगी. वित्त वर्ष 2024- 25 के बजट में भी इसका उल्लेख किया गया है और 16 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रेवाड़ी में ‘विकसित भारत-विकसित हरियाणा’ कार्यक्रम के दौरान यमुनानगर के थर्मल पॉवर प्लांट का शिलान्यास किया था. बिजली कंपनियों के चेयरमैन पीके दास ने खेदड़ में नया पावर प्लांट स्थापित करने की पुष्टि की है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit