नई दिल्ली | दक्षिण हरियाणा को सीधे उत्तर हरियाणा से जोड़ने वाले इस हाईवे का नाम ग्रीन फील्ड कोरिडोर रखा गया. इस हाईवे की कुल लंबाई 227 किलोमीटर है. बता दें कि यह हाईवे प्रदेश के आठ जिलों से होकर गुजरेगा. वही इस ग्रीन फील्ड कोरिडोर का सफर काफी आरामदायक होगा. इस नए हाईवे के निर्माण का 90% कार्य पूरा हो चुका है.
जून में शुरू होगा यह ग्रीन फील्ड कोरिडोर
बता दें कि इस प्रोजेक्ट के निर्माण कार्य को 8 हिस्सों में बाटकर पूरा किया गया है. जिस वजह से कुल 8 राष्ट्रीय व अंतराष्ट्रीय स्तर की कंपनियां एनएचएआई के तहत कार्य कर रही है. सभी कंपनियों के पास अलग-अलग 20 से 35 किलोमीटर तक का निर्माण कार्य है.
पहला पैकेज इस्माइलाबाद से ढांड, दूसरा पैकेज ढांड से राजौंद, तीसरा पैकेज राजौंद से खेड़ी जींद, चौथा पैकेज खेड़ी जींद से जुलाना जींद, पांचवां जुलाना से खरकड़ा रोहतक, छठा पैकेज खरकड़ा रोहतक से चरखी दादरी, सातवां पैकेज चरखी दादरी से कनीना महेंद्रगढ़ (Dadri to Kanina Mahendragarh), कनीना महेंद्रगढ़ से नारनौल तक है.
इस कोरिडोर की घोषणा सन 2018 में की गई थी, वही इसी से संबंधित 1826 एकड़ जमीन का अधिग्रहण भी किया गया था. जिस पर तकरीबन 529 करोड रुपए खर्च किए गए थे. 14 जुलाई 2020 को केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने इसका शिलान्यास किया था. साल 2021 के अंत तक इस कॉरिडोर को बनकर पूरा होना था, परंतु भिवानी जिले के गांव खातीवास क्षेत्र में जमीन अधिग्रहण का विवाद व कोरोना महामारी की वजह से इसमें देरी हो गई.
अब इसका निर्माण कार्य जून तक पूरा हो जाएगा. यह कॉरिडोर जून महीने में चालू हो सकता है. वही उम्मीद है कि इसका कुछ हिस्सा अप्रैल महीने में ही चालू किया जाए. यह अंबाला कोटपुतली कॉरिडोर तीन राज्यों में उद्योग के समान और यात्री यातायात के लिए सीधी कनेक्टिविटी प्रदान करेगा. प्रमुख शहरों में भीड़ को कम करने के उद्देश्य से सरकार ने इस ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस वे परियोजना की योजना बनाई. इस एक्सप्रेस वे की वजह से अंबाला और जयपुर के बीच की दूरी और यात्रा का समय भी कम होगा.
भिवानी शहर के लोग इस कोरिडोर को महम अथवा खरखड़ी मोड़ से पकड़ आएंगे. बता दें कि यह नया नेशनल हाईवे 152डी ना केवल बेहतरीन सफर का अनुभव देगा, साथ ही दोनों तरफ बिखरी हरियाली आपके सफर को आसान बना देगी. यह कॉरिडोर नारनौल को अंबाला से जोड़ेगा, वही आने वाले समय में इसका इंटरचेंज दिल्ली कटरा एक्सप्रेस वे और दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे से भी जोड़ा जाएगा. इस वजह से इस क्षेत्र में आने वाले दिनों में आर्थिक गतिविधियां भी तेज होती होती हुई दिखाई देगी, लोगों के जीवन पर भी इसका काफी प्रभाव पड़ेगा.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!