हरियाणा के कॉलेज में एडमिशन लेने का एक और अवसर, 23 अक्टूबर तक फिर से खोला गया पोर्टल

चंडीगढ़ | हरियाणा के जो युवा कॉलेज में एडमिशन नहीं ले पाए उनके लिए एक अच्छी खबर है. आपको बता दें कि जो युवा हरियाणा के कॉलेज में दाखिले लेने से वंचित रह गए उन्हें एक और मौका दिया गया है. उच्चतर शिक्षा विभाग की तरफ से विभिन्न कॉलेजों में विभिन्न संकाय में एडमिशन के लिए एडमिशन पोर्टल 23 अक्टूबर तक दोबारा से खोल दिया गया है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में ठेके पर जमीन लेकर खेती करने वाले किसानों के लिए खुशखबरी, मिलेगा लोन और मुआवजा

Job Student School College

23 अक्टूबर तक खुला पोर्टल

कॉलेजों में सीट खाली रह गई है, इन्हीं रिक्त पड़ी सीटों को देखते हुए ये कदम उठाया गया है. शिक्षा विभाग के मुताबिक, विद्यार्थी 23 अक्टूबर तक विभिन्न कॉलेजों में बीए, बीएससी, बीकॉम, बीबीए, बीसीए आदि स्नातक कक्षाओं और एमए, एमएससी, एमकॉम आदि स्नातकोत्तर कक्षाओं में एडमिशन ले सकते हैं. इसके लिए ऑनलाइन पोर्टल पर 23 अक्टूबर तक आवेदन किया जा सकता है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में 20 साल से शामलात भूमि पर काबिज लोगों को मिलेगा मालिकाना हक, विधेयक को मिली मंजूरी

राजकीय स्नातकोत्तर नेहरू महाविद्यालय, झज्जर के मीडिया प्रभारी डॉ. अमित भारद्वाज ने सोमवार को कहा कि स्नातक और स्नातकोत्तर कक्षाओं में जिन विद्यार्थियों ने अभी तक एडमिशन नहीं लिया है, वे ऑनलाइन आवेदन करके आवश्यक दस्तावेजों के साथ जिस कॉलेज में दाखिला लेना चाहते हैं, वहां संपर्क कर सकते हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit