चंडीगढ़ | हरियाणा में बहुत जल्द एक और वंदे भारत ट्रेन का संचालन शुरू हो रहा है. जयपुर से रवाना होकर चंडीगढ़ प्रस्थान करने वाली यह ट्रेन 593 Km की दूरी को साढ़े 7 घंटे में पूरा करेगी. खास बात यह है कि इस ट्रेन का धर्मनगरी कुरुक्षेत्र में ठहराव रहेगा, जो पर्यटन की दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण साबित होगा. वहीं, इस ट्रेन के संचालन से लोगों को जयपुर- चंडीगढ़ के बीच कम समय में सफर पूरा करने की यातायात सुविधा उपलब्ध होगी.
15 दिन में शुरू होने की पूरी उम्मीद
बता दें कि इससे पहले नई दिल्ली- जम्मू के बीच सफर करने वाली वंदे भारत ट्रेन का कुरूक्षेत्र में ठहराव नहीं दिया गया है. जबकि क्षेत्र के लोगों की सबसे बड़ी मांग यही है. ऐसे में अब जयपुर से वाया जींद और कैथल होते हुए चंडीगढ़ पहुंचने वाली इस वंदे भारत ट्रेन का कुरूक्षेत्र में ठहराव होने से क्षेत्र के लोगों की सालों पुरानी मांग पूरी हो जाएगी. इस ट्रेन के संचालन को लेकर रेलवे विभाग अपनी तैयारियों को अंतिम रूप दे रहा है. उम्मीद जताई जा रही है कि अगले 15 दिन के भीतर जयपुर से इस ट्रेन के संचालन को हरी झंडी दिखा दी जाएगी.
इन स्टेशनों पर ठहराव
वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन दो राज्यों राजस्थान और हरियाणा को केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ से सीधी कनेक्टिविटी प्रदान करेगी. जयपुर- चंडीगढ़ के बीच संचालित होने वाली इस ट्रेन का ठहराव दोनों दिशाओं में दौसा, अलवर, रेवाड़ी, रोहतक, जींद, कैथल, कुरुक्षेत्र और अंबाला रेलवे स्टेशन पर होगा.
ये रहेगा टाइम- टेबल
जयपुर रेलवे स्टेशन से सुबह 6 बजकर 30 मिनट पर रवाना होकर यह ट्रेन दोपहर में 2 बजे चंडीगढ़ पहुंचेगी. इसी तरह चंडीगढ़ से वापस दोपहर 3 बजे रवाना होकर रात 10 बजकर 30 मिनट पर जयपुर पहुंचेगी. हालांकि, अन्य एक्सप्रेस ट्रेनों की तुलना में इस ट्रेन का किराया अधिक रहेगा लेकिन पूरी तरह से वातानुकूलित इस ट्रेन में यात्रियों को आरामदायक सफर का आनन्द मिलेगा.
रेलवे के वरिष्ठ अधीक्षक अभियंता जेके अरोड़ा ने बताया कि जयपुर- चंडीगढ़ के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को संचालित करने की तैयारियां जोरों से चल रही है. जल्द ही रेलवे के उच्च अधिकारियों की टीम ट्रायल के लिए आएगी. इसके पश्चात, वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को ट्रेक पर उतारा जाएगा. इसके लिए कुरुक्षेत्र- कैथल रेलवे ट्रैक को अपग्रेड किया गया है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!