HSSC ने जारी की CET मैन्स परीक्षा की आंसर की, इस डायरेक्ट लिंक से करे डाउनलोड

चंडीगढ़ | हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) की तरफ से लगातार विभिन्न ग्रुपों की परीक्षा आयोजित की जा रही है. इसी के चलते 18 फरवरी 2024 को JE की परीक्षा का आयोजन किया गया था. फिलहाल, आयोग की तरफ से इस परीक्षा की आंसर की जारी कर दी गई है. सभी उम्मीदवार हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग की आधिकारिक वेबसाइट hssc.gov.in के जरिए आंसर की चेक कर सकते हैं.

यह भी पढ़े -  लीविंग सर्टिफिकेट के लिए पेंशनर्स को नहीं काटने होंगे चक्कर, डाकघर से घर बैठे मिलेगी यह सुविधा

Haryana CET HSSC CET

इस प्रकार चेक करें आंसर की

  • आंसर की चेक करने के लिए सबसे पहले आपको हरियाणा स्टाफ सेलेक्शन की आधिकारिक वेबसाइट hssc.gov.in पर जाना होगा.
  • वेबसाइट के होमपेज पर आपको ‘Public Notices’ का लिंक दिखाई देगा. आपको उसपर किलक करना होगा.
  • आंसर की पीडीएफ फॉर्मेट में उपलब्ध होगी.
  • अब आप इसे डाउनलोड कर सकते हैं और इसका प्रिंट आउट ले सकते हैं.
यह भी पढ़े -  हरियाणा में जनगणना तक नहीं बन पाएंगे नए जिले, प्रशासनिक सीमाओं में बदलाव पर लगी रोक

इस डायरेक्ट लिंक से करे डाउनलोड- क्लिक करे

24 फरवरी तक दर्ज करवा सकते है आपत्ति

आयोग की तरफ से ग्रुप सी परीक्षा का आयोजन 18 फरवरी को राज्य के विभिन्न केंद्रों पर किया गया था. यह परीक्षा सुबह 10:15 बजे से 12 बजे तक और दोपहर 3:15 बजे से शाम 5 बजे तक हुई थी. वहीं, अब आयोग ने इस परीक्षा की प्रोविजनल आंसर- की जारी कर दी है. अगर अभ्यर्थियों को किसी भी सवाल या जवाब पर आपत्ति है तो वह 22 फरवरी से 24 फरवरी की शाम 5 बजे तक ऑनलाइन ऑब्जेक्शन दर्ज करा सकते हैं. उम्मीदवारों कों इसके लिए निर्धारित शुल्क का भुगतान भी करना होगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit