हरियाणा: जल्द जारी होगी ग्रुप D सीईटी परीक्षा की आंसर की, 1 महीने में आएगा रिजल्ट

चंडीगढ | हाल ही में प्रदेश के 17 जिलों में बने 1,072 परीक्षा केंद्रों पर हरियाणा ग्रुप डी सीईटी परीक्षा का आयोजन किया गया है. यह परीक्षा 21 और 22 अक्टूबर को 4 शिफ्ट में आयोजित की गई थी. परीक्षा के लिए लगभग 13.84 लाख उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन किया था, जिनमें से 8.51 लाख उम्मीदवारों ने ही परीक्षा दी. इस परीक्षा का आयोजन नेशनल टेस्टिंग एजेंसी और हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग की तरफ से संयुक्त रूप से किया गया है. इस परीक्षा के आधार पर लगभग 13,536 ग्रुप डी पदों पर नियुक्ति की जाएगी.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में ठेके पर जमीन लेकर खेती करने वाले किसानों के लिए खुशखबरी, मिलेगा लोन और मुआवजा

Haryana CET HSSC CET

जल्द जारी होगी परीक्षा की आंसर की

आयोग का कहना था कि ग्रुप डी CET परीक्षा की आंसर की परीक्षा से अगले दिन जारी कर दी जाएगी तथा 1 महीने में परीक्षा का परिणाम आ जाएगा. फिलहाल, अभी तक परीक्षा की आंसर की जारी नहीं की गई है. इसी बीच हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने ग्रुप डी से जुड़ी एक बड़ी अपडेट साझा की. CM ने बताया कि ग्रुप डी भर्ती प्रक्रिया का काम अगले महीने तक कर लिया जाएगा.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में वाहन चालकों को करना होगा ये काम, परिवहन मंत्री ने जारी किया आदेश

NTA ने लिया 1 महीने का वक़्त

सरकार जल्द ही युवाओं कों नौकरी देगी. अपने ब्यान में मुख्यमंत्री ने कहा कि ग्रुप डी की आंसर की जल्द ही जारी की जाएगी तथा परिणाम भी एक महीने में जारी कर दिया जाएगा. मुख्यमंत्री ने बताया कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने हमसे एक महीने का वक़्त लिया है. जिसके बाद, रिजल्ट जारी किया जाएगा तथा उम्मीदवारों को नौकरी दी जाएगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit