चंडीगढ़, Haryana Group C CET | हरियाणा में ग्रुप सी के 32 हजार पद भरने के लिए 4 गुणा अभ्यर्थियों या सभी सीईटी पास अभ्यर्थी बुलाने को लेकर चल रहे विवाद के बीच एक बड़ी अपडेट आ रही है. जैसा कि HSSC आयोग की तरफ से साफ किया जा चुका है कि पदों के चार गुणा उम्मीदवारों को ही परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा. पदों के मुकाबले 4 गुणा अभ्यर्थियों की सूची तैयार करने के दौरान आयोग को मालूम हुआ कि लगभग 20 हजार ऐसे पद हैं जिनके लिए 4 गुणा अभ्यर्थी भी उपलब्ध नहीं है. इनमें ज्यादातर तकनीकी या फिर कोर्स वाले पद हैं जबकि 12 हजार ऐसे पद हैं, जिनके लिए सबसे अधिक मारामारी होने वाली है.
शुरुआती चरण में 13 ग्रुपों के लिए होगी परीक्षा
हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने 32 हजार पदों को 401 श्रेणियों में वितरित किया है. बाद में परीक्षा के लिए अलग- अलग 63 समूहों में इनका वितरण किया गया है. आयोग इन पदों के लिए समूह के अनुसार ही स्क्रीनिंग परीक्षा लेगा. इसके लिए आयोग 4 गुणा अभ्यर्थियों की लिस्ट बना रहा है. शुरुआती चरण में 13 ग्रुपों के 12,610 पदों के लिए परीक्षा होगी. इन पदों के लिए परीक्षा 24 व 25 जून को पंचकूला व करनाल में होगी.
12000 पदों के लिए ज्यादा मारामारी
बता दे पटवारी, कैनाल पटवारी, ग्राम सचिव व क्लर्क पदों के लिए सबसे ज्यादा मारामारी है. कामन ग्रेजुएट के 6,392 और कामन हायर सेंकेंडरी के 5,762 पदों पर ज्यादा कंपटीशन दिख रहा है. हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के चेयरमैन भोपाल सिंह खदरी का कहना है कि प्रारंभिक समीक्षा के दौरान सामने आया कि केवल 12 हजार पदों को लेकर अधिक कंपटीशन है. कई श्रेणी तो ऐसी हैं जिनके लिए पद ज्यादा और आवेदक कम हैं.
इन पदों के लिए आवेदक या तो उपलब्ध ही नहीं या बेहद कम
यूनानी फार्मासिस्ट के लिए किसी ने भी आवेदन नहीं किया है. युर्वेदिक फार्मास्सिट में पदों और फायरमैन कम आपरेटर के लिए अपेक्षाकृत कम आवेदक है. वीएलडीए, स्टाफ नर्स, एएलएम, स्पोट्र्स समेत कई अन्य तकनीकी या कोर्स वाले पदों के लिए ज्यादा प्रतियोगिता नहीं बन रही है. काफी श्रेणियां तो ऐसी है जिनमें चार गुणा उम्मीदवार भी उपलब्ध नहीं हो रहे है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!