डॉक्टर अंबेडकर मेधावी स्कॉलरशिप के लिए आवेदन हुए शुरू, ऐसे करें अप्लाई

चंडीगढ़ | हरियाणा सरकार डॉक्टर अंबेडकर मेधावी छात्र योजना के तहत दसवीं कक्षा के बाद पढ़ाई करने वाले सभी योग्य विद्यार्थियों को स्कॉलरशिप के माध्यम से आर्थिक सहायता प्रदान करवाती है. जानकारी के लिए बता दें कि इस योजना का लाभ उठाने के लिए आवेदन करना पड़ता है. आवेदन करने की प्रक्रिया बीती 10 जनवरी से शुरू हो गई है. इसकी अंतिम तिथि 10 मार्च 2022 है. इस खबर में आपको आवेदन करने की पूरी प्रक्रिया के बारे में बताएंगे.

College Students

डॉक्टर अंबेडकर मेधावी छात्र योजना के तहत हरियाणा में विद्यार्थियों को स्कॉलरशिप दी जाती है. इसके लिए विद्यार्थियों को आवेदन करना पड़ता है. गौरतलब है कि सरकार द्वारा इस योजना में संशोधन करने के बाद अब अनुसूचित जाति एवं जनजाति घुमंतू जाति व पिछड़े वर्ग के साथ-साथ अन्य सभी वर्ग के छात्रों को दसवीं कक्षा के बाद छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है. इस छात्रवृत्ति के लिए वे सभी विद्यार्थी अप्लाई कर सकते हैं. जिन्होंने दसवीं कक्षा पास कर ली है और अब वे 11वीं कक्षा या डिप्लोमा सर्टिफिकेट कोर्स कर रहे हैं. इसके साथ 12वीं कक्षा पास एससी, बीसी विद्यार्थी जो अब ग्रेजुएशन के पहले साल में है, वह भी अप्लाई कर सकते हैं.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में ठेके पर जमीन लेकर खेती करने वाले किसानों के लिए खुशखबरी, मिलेगा लोन और मुआवजा

अप्लाई करने की ये है प्रक्रिया

जानकारी के लिए बता दें कि छात्रवृत्ति प्राप्त करने के लिए विद्यार्थियों को फॉर्म भरना पड़ता है. यह फॉर्म आप सरल पोर्टल के माध्यम से भर सकते हैं. इसके लिए आपको सरल पोर्टल की वेबसाइट saralharyana.gov.in पर जाकर छात्रवृत्ति फॉर्म भरना होगा. इस छात्रवृत्ति को प्राप्त करने के लिए आप 10 मार्च 2022 तक फॉर्म भर सकते हैं. फॉर्म भरते समय आपको सभी जरूरी सूचनाओं को ध्यान से भरना होगा. विशेषकर बैंक डिटेल्स को सावधानी से भरने की जरूरत है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में जनगणना तक नहीं बन पाएंगे नए जिले, प्रशासनिक सीमाओं में बदलाव पर लगी रोक

गौरतलब है कि जब आप ऑनलाइन फॉर्म भरेंगे तो आपको अपनी सारी एजुकेशन डिटेल समेत आधार कार्ड की जानकारी भी दर्ज करनी होगी. स्कॉलरशिप प्राप्त करने के लिए स्टूडेंट के बैंक अकाउंट की डिटेल्स भी भरनी अनिवार्य होगी. इसके साथ इनकम सर्टिफिकेट की कॉपी भी अपलोड करनी होती है.

छात्रवृत्ति के लिए योग्यता

• छात्रवृत्ति को प्राप्त करने के लिए वह विद्यार्थियों अप्लाई कर सकता है. जिसने दसवीं कक्षा पास कर ली हो और 11वीं कक्षा या डिप्लोमा सर्टिफिकेट कोर्स कर रहे हैं.
• 12वीं कक्षा पास एससी, बीसी विद्यार्थी जो अब ग्रेजुएशन के पहले साल में है. ये ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं.
• ग्रेजुएशन पास करने वाले सभी स्ट्रीम के विद्यार्थी जो अब पोस्ट ग्रेजुएशन कर रहे हैं. वे सभी एससी बीसी विद्यार्थी स्कॉलरशिप के लिए आवेदन कर सकते हैं.
• सबसे जरूरी है कि इस छात्रवृत्ति को प्राप्त करने के लिए आपके परिवार की वार्षिक आय चार लाख से ऊपर नहीं होनी चाहिए.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit