Scholarship Scheme: डॉ. अंबेडकर मेधावी छात्र संशोधित योजना के लिए आवेदन शुरू, ऐसे करे अप्लाई

चंडीगढ़, Scholarship Scheme | हरियाणा सरकार द्वारा डॉ अंबेडकर मेधावी छात्र संशोधन योजना के अन्तर्गत साल 2022-23 के लिए अनुसूचित जाति, विमुक्ति जाति, टपरीवास,डीएनटी, पिछड़ा वर्ग (A,B) तथा सामान्य वर्ग के छात्रों से ऑनलाइन आवेदन मांगे गए हैं. इस योजना का लाभ उठाने के लिए छात्र 1 दिसंबर से लेकर 31 जनवरी 2023 तक saralharyana.gov.in पोर्टल पर आनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इस योजना के तहत पात्रता, मानदंड और इससे संबंधित अन्य जानकारी विभाग की आधिकारिक वेबसाइट haryanascbc.gov.in पर देख सकते है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा के सरकारी कर्मचारियों के घरों में लगेंगे स्मार्ट मीटर, बिजली विभाग को मिलेगा लाभ

Scholarship

क्या है योजना

डॉ अंबेडकर मेधावी छात्र संशोधन योजना हरियाणा सरकार द्वारा शुरू की गई है. जिसके तहत राज्य के 10वीं और 12वीं में मेरिट लाने वाले छात्र जो आगे पढ़ाई पूरी करना चाहते हैं, उन सभी छात्रों को इस योजना के तहत स्कॉलरशिप के माध्यम से आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है. इस योजना को शुरू करने का मकसद पिछड़े वर्ग के छात्रों के साथ- साथ उन सभी वर्गों के बच्चों को प्रोत्साहित करना है, जो अपने परिवार की आर्थिक स्थिति कमजोर होने की वजह से आगे नहीं पढ़ पाते हैं.

यह भी पढ़े -  ठंड का प्रकोप झेल रहे हरियाणा के सभी जिले, इन शहरों में जारी हुआ कोहरे का अलर्ट; पढ़े मौसम विभाग की Latest Updates

इन Documents की पड़ेगी जरुरत

1. जाति प्रमाणपत्र,मूल निवास प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, पासपोर्ट साइज फोटो
2. 10वीं, 12वीं व ग्रेजुएशन जो भी आपने कक्षा पास की है, उसकी सर्टिफिकेट होनी चाहिए.
3. परिवार पहचान पत्र, फैमिली इनकम सर्टिफिकेट, बैंक पासबुक

कल्याण विभाग के एक अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि इस योजना के तहत आवेदन करने वाले छात्रों की फैमिली सालाना आमदनी 4 लाख रुपए से अधिक नहीं होनी चाहिए. उन्होंने बताया कि इस योजना से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए हेल्पलाइन नंबर 0172-2566219,2567009 पर सम्पर्क कर सकते हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit