हरियाणा: डॉ. भीमराव अंबेडकर छात्रवृत्ति योजना के लिए 31 जनवरी तक करें आवेदन, मिलेंगे इतने रूपए

चंडीगढ़ | हरियाणा में स्टूडेंट्स के लिए एक जरूरी खबर सामने आ रही है. सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की ओर से साल 2023- 24 की अवधि के लिए डॉ. भीमराव अंबेडकर मेधावी संशोधित छात्रवृत्ति योजना के तहत सरल पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं. योजना का लाभ उठाने के पात्र स्टूडेंट्स 31 जनवरी 2024 तक आवेदन कर सकते हैं.

Scholarship

ये स्टूडेंट्स होंगे पात्र

सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि अनुसूचित वर्ग के शहरी स्टूडेंट्स जिनके कक्षा दसवीं में 70%, बारहवीं में 75% व स्नातक में 65 प्रतिशत अंक हैं वो इस छात्रवृत्ति योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं. इसी प्रकार ग्रामीण क्षेत्र के स्टूडेंट्स जिनके कक्षा दसवीं में 60%, बारहवीं में 70% व स्नातक में 60 प्रतिशत अंक हो इस योजना का लाभ उठा सकते हैं. वहीं, पिछड़ा वर्ग ‘ए’ के शहर में रहने वाले स्टूडेंट्स के कक्षा दसवीं में 70% और ग्रामीण क्षेत्र में 60% अंक होने चाहिए.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में खेतों से गुजरने वाली हाईटेंशन बिजली लाइनों का मिलेगा मुआवजा, जानें क्या रहेगा पैमाना

योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज़

  • आय प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • पिछली पास की गई परीक्षा की अंकसूची
  • आवेदक का फोटो
  • बैंक विवरण
  • आधार कार्ड की सत्यापित प्रति

ये मिलेगा लाभ

  • कक्षा दसवीं में अनुसूचित जाति व पिछड़ा वर्ग-ए के छात्रों द्वारा 60 प्रतिशत (ग्रामीण) व 70 प्रतिशत अंक (शहरी), पिछड़ा वर्ग- बी व अन्य सभी वर्ग के छात्रों के लिए 75 प्रतिशत (ग्रामीण) व 80 प्रतिशत (शहरी) अंक प्राप्त करने पर ग्यारवीं व सभी डिप्लोमा कोर्स के प्रथम वर्ष में दाखिला लेने पर 8 हजार रुपये दिए जाते हैं.
  • बारहवीं कक्षा में केवल अनुसूचित जाति के विद्यार्थियों के लिए 70 प्रतिशत (ग्रामीण) व 75 प्रतिशत (शहरी) अंक प्राप्त करने पर स्नात्तक के प्रथम वर्ष आटर्स, कामर्स, साइंस व सभी डिप्लोमा कोर्सिस के लिए 8 हजार रुपये, इंजीनियरिंग, तकनीकी व व्यावसायिक कोर्सिस के लिए 9 हजार रुपये, चिकित्सा एलाइड कोर्सिस के लिए 10 हजार रुपये तथा स्नातक कक्षाओं में केवल अनुसूचित जाति के विद्यार्थियों के लिए 60 प्रतिशत (ग्रामीण) व 65 प्रतिशत (शहरी) अंक प्राप्त करने पर स्नातकोतर के प्रथम वर्ष आटर्स, कामर्स, साइंस व सभी डिप्लोमा कोर्सिस के लिए 9 हजार रुपये मिलेंगे.
  • इंजीनियरिंग, तकनीकी व व्यावसायिक कोर्सिस के लिए 11 हजार रुपये और चिकित्सा एलाइड कोर्सिस के लिए 12 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाती है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit