चंडीगढ़ | हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने शुक्रवार को चंडीगढ़ में प्रदेश के विभिन्न शहरों और कस्बों में बाईपास रोड़ निर्माण को लेकर अधिकारियों की एक बैठक बुलाई थी. इस बैठक में विधायक मोहम्मद इलियास के अलावा अतिरिक्त मुख्य सचिव टीवीएसएन प्रसाद, अंकुर गुप्ता समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे. इस दौरान चौटाला ने कहा कि प्रदेश सरकार आवश्यकता अनुसार सड़कें और बाईपास रोड़ का निर्माण कर रही है. इस बैठक में विभिन्न 12 बाईपास रोड़ निर्माण के मामलों पर चर्चा हुई.
डिप्टी सीएम ने कहा कि प्रदेश के शहरों और कस्बों में ट्रैफिक दबाव को कम करने के लिए बाईपास रोड़ का निर्माण किया जाएगा. उन्होंने कहा कि सड़कें किसी भी प्रदेश की आधारभूत संरचना का अहम हिस्सा है. इस दिशा में उन्होंने बाईपास रोड़ निर्माण को लेकर अधिकारियों को आगे कार्रवाई करने के निर्देश दिए.
चौटाला ने इन बाईपास निर्माण के लिए लोक निर्माण विभाग द्वारा तैयार किया गया नक्शा व प्लान देखें और जमीन की उपलब्धता तथा अधिक से अधिक लोगों को सुविधाजनक यातायात व्यवस्था देने के बारे में विचार विमर्श किया. दुष्यंत चौटाला ने बताया कि हिसार जिले के नारनौंद में नया बाईपास, जींद जिले के उचाना में साउदर्न बाईपास, रेवाड़ी जिले के कोसली में नया बाईपास और नूंह जिले के पिनगंवा में नया बाईपास रोड़ निर्माण बनाने के लिए चर्चा की.
इसके अलावा, सोनीपत जिले के गोहाना व गन्नौर कस्बे का फोरलेन बाईपास, झज्जर जिले के बेरी कस्बे का नया बाईपास, सोंधी व पेलपा बाईपास और चरखी दादरी जिलें के बाढ़डा का बाईपास रोड़ निर्माण में आगे की कार्रवाई करने के निर्देश दिए. दुष्यंत चौटाला ने बताया कि द्वारका एक्सप्रेस-वे से एम्स बाढ़सा तक नई सड़क बनाने, पलवल जिले के मंडकोला सिलानी रोड़ को डीएनडी, KMP एवं दिल्ली- बड़ोदरा एक्सप्रेस-वे से जोड़ने के लिए लिंक रोड़ बनाने पर भी विस्तार से चर्चा की गई है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!