चंडीगढ़ | हरियाणा में प्रमोशन ऑर्डर (Promotion Order) से पहले मुख्यमंत्री मनोहर लाल की मंजूरी अनिवार्य होगी. इस संबंध में सभी प्रशासनिक सचिवों को ग्रुप A और B पदों के सभी कैडर में पदोन्नति में आरक्षण के लिए 7 अक्टूबर को हरियाणा सरकार द्वारा जारी दिशानिर्देशों को सख्ती से लागू करने के निर्देश दिए हैं.
मुख्य सचिव द्वारा प्रशासनिक सचिवों को लिखे पत्र में कहा गया है कि 7 अक्टूबर, 2023 के निर्देशों के अनुपालन में पदोन्नति आदेश जारी करने से पहले मानव संसाधन विभाग के माध्यम से सीएम मनोहर लाल की पूर्व मंजूरी लेंगे.
बता दें कि दो सप्ताह पहले सरकार के मानव संसाधन विभाग ने सभी विभागों को पत्र भेजकर ऐसे कर्मचारियों की जानकारी मांगी थी, जिनका प्रमोशन 17 अगस्त 2023 से लेकर 7 अक्टूबर 2023 के बीच हुआ है. सरकार की ओर से विभागों में कार्यरत कर्मचारियों के लिए प्रमोशन में भी आरक्षण व्यवस्था लागू हो चुकी है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!