हरियाणा: कर्मचारियों को समायोजित करने के लिए लेनी होगी मंजूरी, प्रत्राचार हुआ जारी

चंडीगढ़ | कच्चे कर्मचारियों को हरियाणा कौशल रोजगार निगम (HKRN) में शामिल करने के लिए अब विभागों कों पहले मुख्यमंत्री व वित्त विभाग से स्वीकृति लेनी होगी. कुछ विभागों के कच्चे कर्मचारी पहले एचकेआरएन में शामिल नहीं हो पाए थे, इसलिए विभागाध्यक्षों की तरफ से इसे लेकर मुख्य सचिव से पत्राचार किया गया.

Haryana Kausal Rojgar Nigam HKRN

कुछ कर्मचारी पोर्ट होने से रह गए वंचित

अब मुख्य सचिव ने इसे लेकर निर्देश जारी किए गए हैं. जब निगम बनाया गया था, तब सरकार ने कर्मचारियों को इसमें शामिल होने का ऑप्शन प्रदान किया था. उस समय कुछ कर्मचारी ही इसमें शामिल हुए मगर बाद में धीरे- धीरे एक लाख से ज्यादा कर्मचारी निगम में पोर्ट हो गए, लेकिन अभी कुछ कर्मचारी पोर्ट होने से वंचित रह गए. ऐसे में विभागाध्यक्षों की तरफ से इसकी मांग उठायी गई है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit