चंडीगढ़ | कच्चे कर्मचारियों को हरियाणा कौशल रोजगार निगम (HKRN) में शामिल करने के लिए अब विभागों कों पहले मुख्यमंत्री व वित्त विभाग से स्वीकृति लेनी होगी. कुछ विभागों के कच्चे कर्मचारी पहले एचकेआरएन में शामिल नहीं हो पाए थे, इसलिए विभागाध्यक्षों की तरफ से इसे लेकर मुख्य सचिव से पत्राचार किया गया.
कुछ कर्मचारी पोर्ट होने से रह गए वंचित
अब मुख्य सचिव ने इसे लेकर निर्देश जारी किए गए हैं. जब निगम बनाया गया था, तब सरकार ने कर्मचारियों को इसमें शामिल होने का ऑप्शन प्रदान किया था. उस समय कुछ कर्मचारी ही इसमें शामिल हुए मगर बाद में धीरे- धीरे एक लाख से ज्यादा कर्मचारी निगम में पोर्ट हो गए, लेकिन अभी कुछ कर्मचारी पोर्ट होने से वंचित रह गए. ऐसे में विभागाध्यक्षों की तरफ से इसकी मांग उठायी गई है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!