हरियाणा में लाख से ज्यादा पद खाली, सवा लाख कच्चे कर्मचारियों से चलाया जा रहा काम

चंडीगढ़ | हरियाणा प्रदेश के अलग- अलग विभागों, निगमों और बोर्डो में करीबन 1.08 लाख पद खाली पड़े है. जैसा कि आप सब जानते हैं हरियाणा में लंबे वक्त से सरकारी भर्तियां अटकी हुई है. सरकार द्वारा लगातार कहा जा रहा है कि प्रदेश में 60,000 भर्तियां की जाएगी, मगर सरकार इस तरफ कोई भी कम नहीं उठा पा रही है. ऐसे में हरियाणा में बेरोजगार युवाओं की संख्या बढ़ चुकी है, जो लगातार भर्तियों की मांग कर रहे हैं.

Exam Jobs

अनुबंध के आधार पर काम कर रहे कर्मचारी

सबसे खराब स्थिति ग्रुप सी और ग्रुप डी के पदों को लेकर है. ऐसा इसलिए क्योंकि इन्हीं श्रेणियां में ज्यादा पद रिक्त पड़े हैं. फिलहाल, अनुबंध के आधार पर लगाए गए 1.25 लाख कर्मचारियों से काम चलाया जा रहा है. दूसरी तरफ सरकार ने विभिन्न विभागों में खाली पड़े पदों का ब्यौरा मांगा है. अब विभागों ने भी खाली पदों का ब्योरा सरकार को भेज दिया है. राज्य में कुल स्वीकृत 4.50 लाख पदों की अपेक्षा लगभग 2.70 लाख नियमित कर्मचारी कार्यरत हैं. विधानसभा चुनावों से पहले सरकार ग्रुप डी और सी के खाली पदों पर भर्ती निकाल सकती है.

यह भी पढ़े -  पदोन्नत TGT को पोस्टिंग देने पर पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट ने लगाई रोक, जानें क्या है पूरा मामला

वहीं, अखिल भारतीय राज्य सरकारी कर्मचारी महासंघ के अध्यक्ष सुभाष लांबा ने बताया कि साल 1980 में सरकार में 1.25 करोड़ की आबादी की अपेक्षा 4 लाख कर्मचारी थे, जो लगभग 2.9 करोड़ की आबादी के लिए घटकर अब 2.70 लाख हो चुके हैं.

1 लाख कच्चे कर्मी कौशल निगम में समायोजित

वर्तमान में स्वास्थ्य, शिक्षा, बिजली, शहरी स्थानीय निकाय, सार्वजनिक स्वास्थ्य इंजीनियरिंग सहित कई अहम विभागों में अनुबंध कर्मचारियों से काम चलाया जा रहा है. लगभग 1.05 लाख ठेके के कर्मचारियों को कौशल रोजगार निगम में समायोजित किया गया है. इनमें से 15,000 स्वास्थ्य विभाग में, 13,000 बिजली विभाग में, 8,000 शहरी स्थानीय विभाग में, 8,000 जनस्वास्थ्य विभाग में, 5,000 हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण में और 5,000 विश्वविद्यालयों में कार्य कर रहें है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में पटवारियों को 6 महीने तक पढ़ाई जाएगी मैन्युअल कोर्स, अगले महीने से शुरू होगी ट्रेनिंग

14 हज़ार से ज्यादा गेस्ट टीचर कॉन्ट्रैक्ट पर कर रहे काम

शिक्षा विभाग के साथ काम करने वाले 5,000 संविदा कर्मचारी हरियाणा कौशल रोजगार निगम (HKRN) के तहत पंजीकृत हैं. वहीं, अनुबंध के आधार पर काम करने वाले 14 हजार से ज्यादा अतिथि शिक्षक भी शिक्षा विभाग में काम कर रहे हैं. संविदा के आधार पर 2,000 कर्मचारी या तो हरियाणा कौशल रोजगार निगम के तहत रजिस्टर है या फिर सीधे विभाग के तहत काम कर रहे हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit