चंडीगढ़ | हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) की तरफ से ग्रुप डी के पदों पर आवेदन भेजने के लिए पोर्टल को एक बार फिर से खोला गया था. ऐसे में हरियाणा के युवाओं को ग्रुप- डी की नौकरी के लिए लंबी जद्दोजहद करनी होगी क्योंकि ग्रुप- डी के 13 हजार पदों के लिए करीब 11.50 अभ्यर्थी मैदान में है. हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा खोले गए पोर्टल पर लगभग 13.84 लाख युवाओं ने रजिस्ट्रेशन करवाया है.
एक पद के लिए 88 युवा लाइन में…
HSSC के चेयरमैन भोपाल सिंह खदरी ने बताया कि इनमें दो से ढाई लाख तक ऐसे युवा हैं, जिन्होंने एक से चार बार रजिस्ट्रेशन किया है. आयोग के अनुसार, कुल आवेदन 11.50 लाख के के आस पास होंगे. ऐसे में 13 हजार पदों पर हर एक पद के लिए 88 युवा परीक्षा देंगे. ग्रुप डी के लिए सितंबर में सीईटी करवाने की तैयारी है. आयोग ने नेशनल टेस्टिंग एजेंसी को पत्र लिखा है. इस मामले को लेकर जल्द हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग और नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के अधिकारियों के बीच बैठक होगी. इन पदों के लिए स्क्रीनिंग टेस्ट आयोजित नहीं होगा.
अंतिम बार भरा फार्म मान्य
बहुत से युवा ऐसे हैं, जिन्होंने पहले फार्म भरते समय लिखा है कि उनके घर में सरकारी नौकरी नहीं है. फिर दूसरा फार्म भर दिया है, जिसमें लिख दिया कि घर में नौकरी है. कई युवाओं ने एक से चार फार्म तक भर दिए हैं. कई ऐसे युवा हैं, जिन्होंने पहले जन्म तिथि गलत भर दी, फिर ठीक कर दी. बहुत से युवाओं ने तीसरी बार जन्मतिथि दर्ज कर दी. ऐसे में आए हो केवल उन्हीं फार्म को मानेगा जो अंतिम बार भरे गए है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!