CM बनते ही नायब सिंह ने दिया हरियाणा को दिया बड़ा तोहफा, 7000 युवाओं को दिए नियुक्ति पत्र

चंडीगढ़ | नायब सिंह सैनी हरियाणा के नए मुख्यमंत्री बने हैं. बता दें कि मनोहर लाल खट्टर की तरफ से इस्तीफा देने के बाद नायब सिंह सैनी को हरियाणा का नया मुख्यमंत्री बनाया गया है. मुख्यमंत्री बनते ही नायब सिंह सैनी ने युवाओं को बड़ी खुशखबरी दी है. CM ने हरियाणा कौशल रोजगार निगम के लगभग 7 हजार युवाओं को विभिन्न क्षेत्रों में नौकरी के नियुक्ति पत्र दिए है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में वाहन चालकों को करना होगा ये काम, परिवहन मंत्री ने जारी किया आदेश

Exam Jobs

इन पदों के लिए जारी किए गए नियुक्ति पत्र

इस प्रकार मुख्यमंत्री ने हरियाणा के लोगों को एक बहुत बड़ा तोहफा दिया है. सीएम नायब सिंह ने कई पदों के लिए नियुक्ति पत्र जारी किए हैं. इन पदों में अध्यापकों के 4216, चपरासी के 650, सफाई कर्मचारियों के 787, चौकीदार के 466, पटवारियों के 226, ड्राइवरों के 52, शिफ्ट अटेंडेंट के 50, स्टाफ नर्स के 14, लीगल असिस्टेंट के 22, सहायक लाइनमैन के 24 पद सहित अन्य विभिन्न पद शामिल हैं.

यह भी पढ़े -  हरियाणा कांग्रेस ने फिर उठाया EVM हैकिंग का मुद्दा, 14 सीटों पर गड़बड़ी के सबूत लेकर पहुंची हाईकोर्ट

एसएमएस से भेजें नियुक्ति पत्र

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने इन उम्मीदवारों को इनके नियुक्ति पत्र एसएमएस के द्वारा भेजे हैं. ऐसे में सभी उम्मीदवार अपने जॉइनिंग लेटर प्राप्त कर सकते हैं. विभिन्न प्राप्त आवेदनों में से 7000 आवेदनों को शॉर्ट लिस्ट किया गया है तथा उन्हें नियुक्ति पत्र भेजे गए हैं. नियुक्ति पत्र मिलने से युवाओं में भी खुशी बनी हुई है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit