चंडीगढ़ | हरियाणा में लोकसभा चुनाव का ऐलान हो चुका है. लोकसभा चुनाव के कारण लगी आचार संहिता के बीच हरियाणा में 2017 बैच के 9210 JBT की रिलीविंग- ज्वाइनिंग बीच अधर रुक गई है. अभी तक चुनाव आयोग से इस बारे में अनुमति नहीं मिली है. शिक्षा विभाग भी चुनाव आयोग के आदेशों की प्रतीक्षा में है. आदेश आने के बाद ही विभाग की तरफ से कोई निर्णय लिया जाएगा.
अनुमति के बिना पूरी नहीं हो सकती प्रक्रिया
जब तक चुनाव आयोग की अनुमति नहीं आएगी, तब तक इन जेबीटी की रिलीविंग और ज्वाइनिंग प्रक्रिया पूर्ण नहीं हो सकती. दरअसल, 2017 बैच के जेबीटी को स्टेशन अलाट करने से पहले शिक्षा विभाग ने 2004, 2008 और 2011 के कुल 1727 जेबीटी के रिलीविंग- ज्वाइनिंग आदेश जारी कर दिए थे. इनमें से ज्यादातर जेबीटी ने पुराने स्टेशनों से रिलीव होने के बाद नए स्टेशनों पर ज्वाइन कर लिया है.
चुनाव आयोग को लिखा पत्र
2017 बैच के कुल 9210 जेबीटी के आदेश देर से पहुंचे थे. उसके बाद, लोकसभा चुनाव की घोषणा के साथ ही आचार संहिता लग गई थी. इसके चलते इनमें से एक भी जेबीटी पुराने स्टेशन से रिलीविंग नहीं हो पाया है. अब विभाग ने इनकी रिलीविंग और ज्वाइनिंग से जुड़े आदेशों को अमलीजामा पहनाने के लिए चुनाव आयोग को पत्र लिखकर भेजा है. फिलहाल, अभी तक वहां से अनुमति नहीं मिल पाई है. विभाग का कहना है कि अनुमति मिलने के बाद ही 2017 बैच के जेबीटी की रिलीविंग- ज्वाइनिंग प्रक्रिया पूरी हो सकेगी.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!