हरियाणा के कुंवारे और विधुरों को मिल रहा सम्मान भत्ता का लाभ, जींद और हिसार में सबसे ज्यादा

चंडीगढ़ | हरियाणा के कुंवारे और विधुर भी सम्मान भत्ता लेने लगे हैं. दरअसल, समाज कल्याण विभाग (Social Welfare Department) ने 10,787 कुंवारों और विधुरों के लिए पेंशन बनाई है. इनकी संख्या जींद और हिसार में सबसे ज्यादा है. अगर कुंवारों और विधुरों की बात करें तो इनकी संख्या जींद और हिसार में सबसे ज्यादा है. यह मामला राज्य में लिंगानुपात से भी जुड़ा है.

यह भी पढ़े -  चंडीगढ़ के प्राइवेट स्कूलों में एंट्री क्लास के लिए 1 दिसंबर से शुरू होगी एडमिशन प्रोसेस,15 जनवरी तक कर पाएंगे आवेदन

Rupees Money

बता दें कि कन्या भ्रूण हत्या की घटनाओं के कारण राज्य में कई लोग कुंवारे रह जाते हैं, ऐसे लोग बिना शादी के अकेले रहते हैं. बचपन और जवानी तो बीत जाती है लेकिन अधेड़ उम्र और बुढ़ापे के बाद ऐसे लोगों को सहारे की जरूरत पड़ती है.

इस वजह से बनाई जा रही पेंशन

ऐसी स्थिति से निपटने के लिए सरकार ने कुंवारे और विधुर लोगों के लिए पेंशन व्यवस्था भी शुरू की है. उस समय उनकी क्षमता कमजोर हो जाती है. इस स्थिति से निपटने के लिए सरकार ने कुंवारे और विधुर लोगों के लिए पेंशन व्यवस्था भी शुरू की है. जिसका लाभ अब लोगों को मिल रहा है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit