चंडीगढ़ | दिल्ली जाने की जिद पर अंडे किसानों के आंदोलन का आज छठा दिन है. किसानों ने शंभू बार्डर पर डेरा डाला हुआ है. केंद्र सरकार और किसानों के बीच आज शाम को चंडीगढ़ में चौथे दौर की बातचीत होगी. इससे पहले 3 बार बातचीत हो चुकी है लेकिन कोई समाधान नहीं हुआ है.
आज होने वाली बैठक में कोई नतीजा नहीं निकला तो किसान नेताओं ने कहा है कि वे हर हाल में दिल्ली कूच करेंगे. हरियाणा में आज गुरनाम सिंह चढूनी ग्रुप ने कुरूक्षेत्र में किसान- खाप पंचायत बुलाई है. यहां से हरियाणा में किसान आंदोलन की शुरुआत का ऐलान हो सकता है.
अब इस तारीख तक रहेगी रोक
किसानों के आंदोलन को देखते हुए हरियाणा में इंटरनेट पर पाबंदी बढ़ा दी गई है. हरियाणा के सात जिलों में इंटरनेट पर पाबंदी बढ़ाई गई है. अब 19 फरवरी रात 12 बजे तक इंटरनेट पर पाबंदी रहेगी. अंबाला, कुरुक्षेत्र, कैथल, जींद, हिसार, फतेहाबाद और सिरसा में इंटरनेट सेवाएं बंद रहेंगी. इस संबंध में होम सेक्रेटरी की ओर से आदेश जारी किए गए हैं.
इससे पहले 11 फरवरी को सुबह 6 बजे से लेकर 13 फरवरी की रात 12 बजे तक मोबाइल इंटरनेट सेवाओं पर पाबंदी लगाई गई थी. साथ ही एसएमएस और डोंगल सर्विस पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया था. इसके बाद इस पांबदी को दो दिन और बढ़ा दिया गया. फिर इस प्रतिबंध को 17 फरवरी तक बढ़ा दिया गया. अब इन प्रतिबधों को फिर से बढ़ा दिया गया है. हालांकि, इंटरनेट के बंद होने से लोगों को परेशानियां भी हो रही हैं.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!