हरियाणा में सीवरेज की मैनुअल सफाई पर प्रतिबंध, सफाई के लिए अब मशीनें होंगी उपलब्ध

चंडीगढ़ | हरियाणा सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए, सीवरेज की मैनुअल सफाई पर प्रदेश में रोक लगा दी है. अब राज्य सरकार सीवरेज की सफाई करवाने के लिए मशीनें रोटेशन पर नगर निगमों और नगर परिषद में उपलब्ध करवाएगी. प्रदेश सरकार द्वारा ये फैसला मंगलवार को राज्य निगरानी समिति की बैठक में लिया गया है.

SAFAI

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने बैठक के बाद बताया कि सीवरेज सफाई के दौरान सीवरमैन की मौत हो जाने पर उनके परिवार को 10 लाख रुपये की सहायता राशि दी जा रही है. सीएम ने बताया कि अभी तक हरियाणा में 57 सीवरमैन के परिवार वालों को सहायता राशि दी गई है. उन्होंने कहा यदि सफाई कार्य में लगी प्राइवेट कंपनियां सहायता राशि को देने में किसी भी प्रकार की कोताही बरतेंगी तो उनके खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़े -  ठंड का प्रकोप झेल रहे हरियाणा के सभी जिले, इन शहरों में जारी हुआ कोहरे का अलर्ट; पढ़े मौसम विभाग की Latest Updates

सीवरेज सफाई मशीनें रोटेशन में करवाई जाए उपलब्ध

सीएम मनोहर लाल ने जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग को यह निर्देश दिया है कि सभी नगर निगम व नगर पालिकाओं में सीवरेज की सफाई करने वाली मशीनों की उपलब्धता रोटेशन में करवाई जाए. साथ ही उन्होंने कहा कि जिन स्थानों पर पुरानी सीवरेज है, वहां उस प्रकार की तकनीक पर आधारित मशीनों से ही सफाई की जाए. इसके अतिरिक्त जिन स्थानों पर नई सीवरेज व्यवस्था है. वहां पर अत्याधुनिक रोबोटिक मशीनों से सीवरेज की सफाई करवाई जाए.

यह भी पढ़े -  चंडीगढ़ के प्राइवेट स्कूलों में एंट्री क्लास के लिए 1 दिसंबर से शुरू होगी एडमिशन प्रोसेस,15 जनवरी तक कर पाएंगे आवेदन

हरियाणा के मुख्यमंत्री ने इस बात पर विभाग को ध्यान देने के लिए कहा कि मशीनों का रोटेशन इस प्रकार से किया जाए ताकि हर निगम व नगर पालिकाओं में मशीनों से समयबद्ध तरीके से सीवरेज की सफाई की जा सके. सीएम ने शहरी स्थानीय निकाय विभाग के अधिकारियों को आदेश दिए कि सफाई के कार्य में लगे सभी कर्मचारियों की समिति बनाकर सफाई से जुड़े ठेके देने की व्यवस्था जल्द की जाए.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में वाहन चालकों को करना होगा ये काम, परिवहन मंत्री ने जारी किया आदेश

हरियाणा में मैनुअल सफाई पर प्रतिबंध

मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि हरियाणा में मैनुअल तरीके से सीवरेज की सफाई करने की अनुमति नहीं है. जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग निरंतर सफाई कर्मचारियों को अत्याधुनिक यंत्रों से सफाई करने के लिए प्रशिक्षण दे रहा है. मैनुअल ढंग से सफाई पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगाने के लिए एक्ट बनाने के साथ-साथ राज्य निगरानी समिति का गठन किया गया है. उन्होंने यह भी कहा कि इस समिति की बैठक तय समय पर होनी चाहिए ताकि आवश्यक फैसले आसानी से लिया जा सकें.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit