चंडीगढ़ | हरियाणा में पंचायत चुनाव के मद्देनजर राज्य के तीन जिलों अंबाला, जींद और सोनीपत में ट्रांसफर- पोस्टिंग पर रोक लगा दी गई है. इस संबंध में हरियाणा सरकार ने सभी विभागाध्यक्षों को इस आशय का पत्र जारी कर दिया है. जिसमें कहा गया है कि 13 अगस्त को होने वाले आम चुनाव के तहत आजमपुर, ब्लॉक नारायणगढ़ जिला अंबाला, छाबड़ी, ब्लॉक जींद, भरदाना, ब्लॉक पिल्लूखेड़ा, रोजखेड़ा, उचाना जिला जींद और जुआं- 1 ब्लॉक सोनीपत में जो अधिकारी 6 ग्राम पंचायतों में निर्वाचित होकर नियुक्तियां हो चुकी हैं, उनका स्थानांतरण न किया जाए.
राज्य निर्वाचन आयोग से लेनी होगी मंजूरी
मुख्य सचिव संजीव कौशल की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि राज्य सरकार के जिन अधिकारियों और कर्मचारियों को चुनाव कराने के लिए नियुक्त किया गया है. उनका तबादला चुनाव परिणाम घोषित होने तक न किया जाए.
यदि चुनाव से जुड़े किसी अधिकारी का स्थानांतरण करना आवश्यक समझा जाए तो राज्य निर्वाचन आयोग की पूर्व लिखित अनुमति लेनी होगी. तर्क है कि यह आदेश चुनाव के सुचारू संचालन और चुनाव प्रक्रिया की निष्पक्षता बनाए रखने के लिए जारी किए गए हैं.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!