हरियाणा विधानसभा चुनाव से पहले कच्चे कर्मचारियों के लिए लाई जाएगी नई पॉलिसी, सरकार गंभीर

चंडीगढ़ | हरियाणा में वर्तमान सत्ता धारी पार्टी ने लोकसभा चुनाव (Loksabha Election) में जीत हासिल करने के लिए कड़ी मेहनत की है. पर सरकार के खिलाफ सब की नाराजगी जग जाहिर है. लोकसभा चुनावों में कड़ी मेहनत के बाद सामने आई कच्चे और पक्के कर्मचारियों की नाराजगी को लेकर हरियाणा सरकार गंभीर हुई है. मतदान के बाद से मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कच्चे और पक्के कर्मचारियों का डाटा मांगा है.

Nayab Singh Saini

कच्चे कर्मचारियों के लिए हो सकते हैं ऐलान

हरियाणा सरकार विधानसभा चुनावों से पहले कच्चे कर्मचारियों क़े लिए बड़े ऐलान कर सकती है. वहीं, सरकार की तरफ से पक्के कर्मचारियों को मनाने के लिए भी रणनीति तैयार की जा रही है. जैसे ही आचार संहिता हटेगी दोनों मामलों को लेकर कर्मचारियों के प्रतिनिधिमंडल के साथ बैठकों का सिलसिला शुरू होगा.

यह भी पढ़े -  ठंड का प्रकोप झेल रहे हरियाणा के सभी जिले, इन शहरों में जारी हुआ कोहरे का अलर्ट; पढ़े मौसम विभाग की Latest Updates

भारतीय जनता पार्टी को पूरा विश्वास है कि हरियाणा में अबकी बार फिर से भाजपा की सरकार बनेगी. ऐसे में  प्रदेश में तीसरी बार भाजपा की सरकार बनाने को लेकर भाजपा ने अभी से तैयारियां शुरू कर दी हैं.

पॉलिसी लाने पर किया जा रहा विचार

प्रदेश में तीसरी बार कमल खिलाने की जिम्मेदारी अब मनोहर लाल की अपेक्षा नायब सिंह सैनी के कंधों पर है. लोकसभा चुनाव के मतदान के बाद से ही सैनी ने अधिकारियों के साथ बैठकों के दौर शुरू कर दिए हैं. शुरुआत में कच्चे कर्मचारियों क़े लिए पॉलिसी लाने पर विचार किया गया है. इनमें अभी सरकार यह तय नहीं कर पाई है कि 5 साल सेवा वालों को मौका दिया जाए या फिर 7 साल सेवा वालों को. इसको लेकर सीएमओ के अधिकारी भी दो अलग- अलग विमर्श दें रहें है.

यह भी पढ़े -  पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने HSSC पर लगाया 3 लाख का जुर्माना, महिला उम्मीदवार को नियुक्ति देने का भी आदेश

अगर पांच साल सेवा वालों को पक्का किया गया है तो इनकी संख्या डेढ़ लाख के पास होगी, जबकि 7 साल वाले कर्मचारियों की संख्या 80 हजार से 90 हजार के बीच है. दूसरा, सीएमओ के आला अधिकारी चुनाव को देखते हुए 5 साल वालों तक के लिए पॉलिसी के लिए अपनी राय पेश कर चुके हैं.

विभागों से मांगा जा चुका है डाटा

फिलहाल ठेकेदारी के जरिये नौकरी पर लगे 1.13 लाख कच्चे कर्मचारियों को सरकार ने कौशल रोजगार निगम में समायोजित किया है, जबकि काफी संख्या में ऐसे कर्मचारी हैं, जो अभी तक इस योजना से नहीं जुड़े है. पॉलिसी के तहत, राज्य में आउटसोर्सिंग पालिसी- 1 और पालिसी- 2 के तहत्त भर्ती हुई हैं.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में वाहन चालकों को करना होगा ये काम, परिवहन मंत्री ने जारी किया आदेश

मुख्य सचिव ने दो बार विभागों से कच्चे कर्मियों का डाटा मांगा है. पहले उन कर्मचारियों का ब्यौरा मांगा गया था, जिनको सेवा में 7 साल हो चुके हैं. इसके बाद, उनका ब्योरा भी मांगा गया है, जिन्हें 5 साल हो गए है. अब पेंच ये फंसा है कि कौशल निगम में समायोजित कर्मियों का क्या होगा, क्योंकि हर साल इनका एक साल तक कार्यकाल बढ़ाया जाता है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit