निकाय चुनाव से पहले हरियाणा सरकार ने फेंका ‘तुरुप का इक्का’, 500 कॉलोनियों को वैध करने की तैयारी

चंडीगढ़ | हरियाणा में जल्द ही निकाय चुनाव संपन्न करवाए जाएंगे. लोकसभा और विधानसभा चुनावों में अच्छा परफॉर्मेंस दिखाने के बाद सूबे की BJP सरकार अब निकाय चुनावों में भी कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती. दरअसल, सरकार द्वारा 500 से ज्यादा अवैध कॉलोनियों को वैध करने की तैयारी चल रही है. इससे अब हरियाणा की अवैध कॉलोनियों में रहने वाले लोगों को काफी सहूलियत मिलेगी. स्थानीय शहरी निकाय विभाग के साथ नगर एवं ग्राम नियोजन विभाग इस काम के लिए जुट गया है.

यह भी पढ़े -  CWDC Chandigarh Jobs: बाल एवं महिला विकास निगम चंडीगढ़ में आई विभिन्न पदों पर भर्ती, यहाँ देखें पूरी जानकारी

Unauthorised Colonies

चुनावों की घोषणा से पहले सरकार मुस्तैद

अभी निकाय चुनाव की तारीखों की घोषणा नहीं हुई है, लेकिन उससे पहले ही सरकार मुस्तैद नजर आ रही है. यही कारण है कि यहाँ के निवासियों को अपने पाले में करने के लिए सरकार इन्हें वैध करने का ऐलान कर सकती है. जुलाई 2024 तक सरकार को 2,500 कॉलोनियों को नियमित करने के आवेदन मिले थे, इनमें से 684 को नियमित भी कर दिया गया था. इसके अलावा, 57 कालोनियां तकनीकी खामियां आड़े आने के चलते वैध होने से चूक गई. वर्तमान में प्रदेश की 1,814 कॉलोनियां ऐसी हैं, जो वैध होने का इंतजार कर रही है.

यह भी पढ़े -  बेरोजगारों के लिए खुशखबरी, हरियाणा में शुरू हुए बेरोजगारी भत्ता के आवेदन; यहाँ देखें पात्रता और अन्य शर्तें

इतनी कॉलोनियां हो चुकी है वैध

आंकड़ों की माने तो साल 2005 से 2014 तक 887 कॉलोनियां, 2014 से 2023 तक 1,537 कॉलोनियां वैध की जा चुकी हैं. इसी साल 2024 में सरकार द्वारा 684 कॉलोनियों को नियमित किया गया था. इस प्रकार देखा जाए, तो पिछले 15 सालों में कुल 3,108 कॉलोनी वैध की जा चुकी हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit