नए साल से पहले शिक्षा मंत्री ने किया बड़ा वादा, हरियाणा में होगी शिक्षकों की बंपर भर्ती

यमुनानगर | नया साल शुरू होने वाला है और इसी अवसर पर हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर की तरफ से एक बड़ी खुशखबरी दी गई है. हरियाणा के जो युवा शिक्षक बनने की राह देख रहे हैं उनके लिए अच्छी खबर है. शिक्षा मंत्री ने ऐलान किया है कि जल्द ही शिक्षा विभाग में खाली पड़े पदों को भरा जाएगा. शिक्षा विभाग की तरफ से नए साल पर यह वादा किया गया है कि शिक्षा विभाग में शिक्षकों की भर्ती की जाएगी.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में महसूस हो रही शिमला से भी ज्यादा ठंडक, इन 10 जिलों में धुंध का अलर्ट जारी; पढ़ें ताज़ा अपडेट

TEACHER

शिक्षा विभाग में होगी बंपर भर्ती

शिक्षा मंत्री ने कहा कि जल्द ही शिक्षा विभाग में बंपर भर्तियां की जाएगी, मैं वादा करता हूं कि अगले सेशन से पहले ही युवाओं को रोजगार मिलेगा. इसी के साथ शिक्षा मंत्री ने बताया कि हरियाणा कौशल रोजगार निगम के जरिए भी शिक्षा विभाग में 10,000 शिक्षकों की भर्ती की जाएगी. शिक्षा मंत्री ने कहा कि HSSC और HPSC की तरफ से भी शिक्षकों की भर्ती की प्रक्रिया जारी है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में निकाय चुनावों पर अभी भी संशय बरकरार, सरकार के दावे बने हवा- हवाई; यहाँ होंगे इलेक्शन

नए सत्र से पहले ही मिल जाएंगे शिक्षक

उन्होंने बताया कि HSSC और HPSC की तरफ से की जा रही भर्ती में थोड़ा वक्त जरूर लग रहा है लेकिन यह जल्द ही पूरी होगी. वहीं, दूसरी तरफ हरियाणा कौशल रोजगार निगम से भी लगभग 8,000 के आसपास शिक्षकों की मांग की गई है. ऐसे में स्कूल में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को नए सेशन के शुरू होने से पहले ही शिक्षक मिल जाएंगे.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit