हरियाणा में चुनावों के रिजल्ट से पहले BJP में मची हलचल, बागियों की लिस्ट तैयार; MP- MLA के साथ अफसर भी शामिल

चंडीगढ़ | हरियाणा में लोकसभा चुनाव (Loksabha Election) संपन्न हो चुके हैं. उसके बाद, अलग- अलग पार्टी के नेताओं द्वारा लगातार बयानबाजी का दौर जारी है. वहीँ, BJP द्वारा अब बागियों की लिस्ट तैयार की जा रही है. सिरसा और सोनीपत की लिस्ट तैयार हो चुकी है और मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी तक पहुंच चुकी हैं. बाकी 8 सीटों की रिपोर्ट रोहतक में होने वाली बैठक में दे दी जाएगी.

BJP

सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, इस लिस्ट में चौंकाने वाले खुलासे किए हैं. इनमें भाजपा सांसदों, विधायकों के अलावा लोकल अफसरों के भी नाम शामिल है. उम्मीदवारों द्वारा सोंपी गई लिस्ट में लिखा है कि इन बागियों ने चुनावों में पार्टी के साथ भीतरघात किया है. उन्होंने कांग्रेस के नेताओं के साथ मिलकर उनके एजेंट के रूप में काम किया है.

यह भी पढ़े -  NHM कर्मचारियों को दिवाली के मौके पर राहत, उपनियमों को फ्रीज करने वाले आदेश को फिलहाल के लिए रोका

2 लोकसभा सीटों की लिस्ट में ये है शामिल

सिरसा : यहां से बीजेपी उम्मीदवार डॉक्टर अशोक तंवर द्वारा 15 व्यक्तियों की लिस्ट तैयार की गई है, जिन्होंने प्रचार अभियान के दौरान विपक्षी दलों का पक्ष लिया था. इनमें लोकल ऑफिसर, कर्मचारी, भाजपा नेता और यहां तक की एक मौजूदा विधायक का नाम भी शामिल है. इस लिस्ट में एक नगर निगम अधिकारी, एक XEN, एक महिला कर्मचारी का नाम भी शामिल है.

सोनीपत : यहां से बीजेपी उम्मीदवार और विधायक मोहनलाल बड़ौली ने भीतरघातियों की लिस्ट के साथ भाजपा के नेताओं के वीडियो भी सौंपे हैं, जोकि कांग्रेस के लिए काम करते हुए दिखाई दे रहे हैं. कुछ ऐसे ऑडियो क्लिप भी भेजे गए हैं, जिसमें भाजपा नेता ब्राह्मणों के बड़े नेताओं को कांग्रेस के पक्ष में वोट के लिए अपील कर रहे हैं. उनकी लिस्ट में सिटिंग भाजपा सांसद और उनके एक करीबी विधायक के अलावा नगर निगम, डीसी ऑफिस के कुछ अधिकारियों के नाम भी शामिल है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी, दिसंबर महीने में होगा अगला CET

हर सीट पर 15 से 17 बड़े नाम है शामिल

प्रदेश में लोकसभा उम्मीदवारों द्वारा बनाई गई लिस्ट में 15 से 17 बड़े नाम शामिल है. उनकी जानकारी प्रत्याशियों द्वारा CM नायब सिंह सैनी और पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल को सौंप दी गई है. इनमें डीसी ऑफिस, नगर निगम, आरटीओ ऑफिस, पुलिस विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों के नाम शामिल हैं.

चुनाव परिणाम के बाद की जाएगी कार्रवाई

सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, प्रदेश सरकार ने संकेत दिए हैं कि परिणाम घोषित होने के बाद चुनाव में सरकार के विरोध में एक्टिव रहे अधिकारियों और कर्मचारियों पर 10 जून तक कार्रवाई की जाएगी. अधिकारियों और कर्मचारियों के ट्रांसफर आर्डर की लंबी चौड़ी लिस्ट जारी की जाएगी. कांग्रेस को सपोर्ट करने वाले विधायकों की टिकट पर भी खतरा होगा. भीतरघाती नेताओं और पदाधिकारी के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़े -  Haryana Weather Update: हरियाणा में करवट ले रहा मौसम, इस दिन से होगा ठंड का आगाज; जानें ताजा भविष्यवाणी

बता दें कि बागी और भीतरघातियों का मुद्दा पंचकूला में हुई रिव्यू मीटिंग में मुख्यमंत्री सैनी, पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, लोकसभा चुनाव इंचार्ज सतीश पूनिया, संगठन महामंत्री फणीन्द्रनाथ शर्मा के सामने उठाया गया था. उसके बाद, मुख्यमंत्री सैनी द्वारा उम्मीदवारों से ऐसे लोगों की लिस्ट मांगी थी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit