श्रीनगर में भारत जोड़ो यात्रा का समापन, 1 दिन पहले यात्रा खत्म होने का ये है बड़ा कारण

चंडीगढ़ | राहुल गांधी ने रविवार को श्रीनगर के लाल चौक पर तिरंगा फहराया. वह सुरक्षाकर्मियों की कार से वहां पहुंचे. उनके साथ बहन प्रियंका गांधी भी मौजूद थीं. तिरंगा फहराने के बाद राहुल की भारत जोड़ो यात्रा का भी समापन हुआ. यह 30 जनवरी को समाप्त होनी थी लेकिन लाल चौक कार्यक्रम के बाद यात्रा को रोक दिया गया था. सोमवार को कांग्रेस कार्यालय में होने वाला कार्यक्रम भी रद्द कर दिया गया है.

Bharat Jodo Yatra

लाल चौक पर तिरंगा फहराने के दौरान भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा. पूरे इलाके को बेरिकेड्स लगाकर सील कर दिया गया था. आसपास की सभी दुकानें बंद थीं. राहुल सुरक्षाकर्मियों की गाड़ी से लाल चौक पहुंचे थे.

राहुल गांधी के साथ जयराम रमेश, मल्लिकार्जुन खड़गे, जयराम रमेश, उमर अब्दुल्ला, महबूबा मुफ्ती के शामिल होने की जानकारी है. यात्रा में पंथा चौक से अवामी नेशनल कांफ्रेंस के अध्यक्ष मुजफ्फर शाह भी शामिल हुए हैं. आज श्रीनगर के चश्मा शाही रोड पर यात्रा का विराम होगा और राहुल शाम 5:30 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे.

महबूबा मुफ्ती यात्रा में शामिल हुईं

पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती अपनी बेटी इल्तिजा मुफ्ती के साथ शनिवार को कांग्रेस के दौरे में शामिल हुईं. राहुल के साथ उनकी बहन प्रियंका गांधी भी नजर आईं. यात्रा के दौरान, राहुल ने 2019 में पुलवामा विस्फोट में जान गंवाने वाले सीआरपीएफ के 40 जवानों को श्रद्धांजलि दी.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में जनगणना तक नहीं बन पाएंगे नए जिले, प्रशासनिक सीमाओं में बदलाव पर लगी रोक

खड़गे ने शाह को लिखा पत्र

दो दिन पहले शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर में कई लोग राहुल गांधी के सुरक्षा घेरे में घुस गए थे. राहुल की सुरक्षा में इस चूक को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने 27 जनवरी को गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखा था. खड़गे ने गृह मंत्री से मामले में व्यक्तिगत रूप से हस्तक्षेप करने की अपील की. साथ ही, यात्रा में शामिल लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की.

पत्र में लिखी ये बात

खड़गे ने पत्र में लिखा, ‘भारत जोड़ो यात्रा के दौरान सुरक्षा में चूक को लेकर मैं आपको यह पत्र लिख रहा हूं. आप भी इसके बारे में जानेंगे. सुरक्षा अधिकारियों की सलाह के बाद शुक्रवार को यात्रा स्थगित कर दी गई थी. जम्मू- कश्मीर पुलिस ने उन्हें यात्रा के अंत तक सुरक्षा का आश्वासन दिया है. मैं उनके बयान का स्वागत करता हूं’

यह भी पढ़े -  हरियाणा में वाहन चालकों को करना होगा ये काम, परिवहन मंत्री ने जारी किया आदेश

‘इस यात्रा में रोजाना कई लोग शामिल होते हैं इसलिए हम यह नहीं कह सकते कि दिनभर में कितने लोग यात्रा में शामिल होंगे. अगले दो दिनों में बड़ी संख्या में लोगों के यात्रा में भाग लेने की उम्मीद है. यात्रा 30 जनवरी को श्रीनगर में समाप्त होगी, जहां कई पार्टियों के नेता भी मौजूद रहेंगे. ऐसे में यदि आप व्यक्तिगत रूप से इस मामले को देखें और अधिकारियों को सलाह दें तो मैं हमेशा आपका आभारी रहूंगा.’

लोग राहुल के सुरक्षा घेरे में घुसे

शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर के काजीगुंड में एंट्री के एक किलोमीटर बाद ही राहुल गांधी की सुरक्षा में बड़ी चूक सामने आ गई. यहां कई लोग राहुल के सुरक्षा घेरे में घुस गए. इसके बाद, पुलिस राहुल गांधी और उमर अब्दुल्ला को एक कार में अनंतनाग ले गई. अनंतनाग में राहुल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था- यात्रा के दौरान पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था चरमरा गई. टनल से निकलने के बाद पुलिसकर्मी नजर नहीं आए. मेरे सुरक्षाकर्मियों ने कहा कि हम और आगे नहीं जा सकते. मुझे अपनी यात्रा रोकनी पड़ी, बाकी यात्रा कर रहे थे.

सुरक्षा में चूक के बाद तीन बड़े बयान

राहुल गांधी: भीड़ को नियंत्रित करना प्रशासन की जिम्मेदारी है ताकि हम यात्रा कर सकें. मेरे लिए उन लोगों की सलाह को नज़रअंदाज़ करना मुश्किल था जो मेरी रक्षा कर रहे थे.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में ठेके पर जमीन लेकर खेती करने वाले किसानों के लिए खुशखबरी, मिलेगा लोन और मुआवजा

मल्लिकार्जुन खड़गे: राहुल गांधी की सुरक्षा में चूक परेशान करने वाली है. भारत पहले ही दो पीएम और कई नेताओं को खो चुका है. हम यात्रियों के लिए बेहतर सुरक्षा की मांग करते हैं.

मुख्य सचिव: जम्मू-कश्मीर के अतिरिक्त मुख्य सचिव गृह आरके गोयल ने कहा कि सरकार सुरक्षा को लेकर गंभीर है. भारत जोड़ो यात्रा के लिए सुरक्षा के सभी बेहतरीन और संभव इंतजाम किए गए हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit