चंडीगढ़ | लोकसभा चुनावों का बिगुल बजते ही सभी राजनीतिक दल अपनी- अपनी तैयारियों में जुट गए हैं. आरोप- प्रत्यारोप का दौर शुरू हो चुका है. इसी कड़ी में हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भुपेंद्र हुड्डा ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि लोकसभा चुनावों में कांग्रेस और बीजेपी के बीच सीधी टक्कर होगी, जबकि बाकी पार्टियां सिर्फ एक- दूसरे के वोट काटने का काम करेगी.
JJP का व्हिप अंदरखाने बीजेपी की मदद
भुपेंद्र हुड्डा ने कहा कि लोकसभा चुनावों से ठीक पहले BJP- JJP गठबंधन तोड़ने का नाटक रचा गया है. देश के इतिहास में पहली बार हुआ है कि सरकार के खिलाफ विश्वासमत से पहले कोई पार्टी अपने विधायकों को विधानसभा से अनुपस्थित रहने का आदेश जारी करें लेकिन JJP ने ऐसा किया. इसका मतलब साफ है कि प्रदेश की जनता के बीच अब जजपा एक्सपोज हो चुकी है. यह दोनों दलों का गठबंधन टूटने के बाद भी मिलीभगत का बड़ा उदाहरण है.
उन्होंने कहा कि कांग्रेस द्वारा लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर विधानसभा में बीजेपी की सरकार गिरने की संभावना थी क्योंकि JJP और बीजेपी के कई विधायक सरकार से नाराज़ चल रहे थे. लेकिन जजपा ने पहले तो बीजेपी के साथ गठबंधन सरकार बनाकर सूबे की जनता को धोखा दिया और फिर कांग्रेस द्वारा लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर समर्थन न देकर भी धोखा किया.
कांग्रेस मजबूती से लड़ेगी चुनाव
हुड्डा ने कहा कि इंडिया गठबंधन के तहत कांग्रेस और आम आदमी पार्टी पूरी मजबूती के साथ हरियाणा के चुनावी रण में उतरेगी. होली के बाद स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक बुलाई गई है जिसमें हरियाणा की नौ लोकसभा सीटों के लिए उम्मीदवारों के नाम फाइनल करने पर विचार-विमर्श किया जाएगा.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!