हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज की बड़ी घोषणा, अब पुलिस अधिकारी भी लगाएंगे जनता दरबार

चंडीगढ़ । हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने बड़ा कदम उठाया. उन्होंने कहा कि राज्य में सभी पुलिस अधिकारी भी जनता दरबार लगाएंगे. इस संबंध में पुलिस अधिकारियों को निर्देश भी जारी कर दिए गए. साथ ही उन्होंने कहा कि पुलिस अधिकारी सभी कार्य दिवसों में जनता की शिकायतों को सुनने और उनका निवारण करने के लिए सुबह 11:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक जनता दरबार का आयोजन करेंगे. वहीं इसके अलावा उन्होंने सड़कों पर ट्रकों और भारी वाहनों की लेन में आवाजाही सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में वाहन चालकों को करना होगा ये काम, परिवहन मंत्री ने जारी किया आदेश

anil vij

अनिल विज द्वारा की गई बड़ी घोषणा

अनिल विज द्वारा आज प्रदेश के सभी पुलिस आयुक्त, सभी आईजी, सभी पुलिस अधीक्षक और सभी पुलिस उपायुक्तों को कहा गया कि वे अपने कार्य क्षेत्रों में जनता दरबार का आयोजन करें, जिससे कि समय पर शिकायतों का निवारण हो सके. वहीं इसी प्रकार उन्होंने सड़कों पर ट्रकों और भारी वाहनों की लेन में आवाजाही सुनिश्चित करने के लिए भी अधिकारियों को निर्देश दिए. बता दें कि गृहमंत्री स्वयं प्रत्येक शनिवार को अंबाला में जनता दरबार लगाते हैं और इस दरबार में सभी शिकायतों को सुनने के बाद वे संबंधित अधिकारियों को जल्द से जल्द उसका समाधान करने के निर्देश देते हैं.

यह भी पढ़े -  हरियाणा कांग्रेस ने फिर उठाया EVM हैकिंग का मुद्दा, 14 सीटों पर गड़बड़ी के सबूत लेकर पहुंची हाईकोर्ट

विज के जनता दरबार में प्रत्येक शनिवार को लगभग 1000 से अधिक फरियाद आमतौर पर आती है. गत दिवस अंबाला अमृतसर राष्ट्रीय राजमार्ग पर जग्गी सिटी सेंटर अंबाला शहर के नजदीक सड़क दुर्घटना में दो पुलिसकर्मियों व दो अन्य लोगों की मौत हो गई थी. घटना की जानकारी मिलते ही हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने शहर के नागरिक अस्पताल में पहुंचकर हादसे की जानकारी ली. वहीं परिजनों से मिलकर उन्होंने सांत्वना भी व्यक्त की.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit